ज़ायका बेवरीज का किया उद्धघाटन
बिरनी/गिरिडीह
बिरनी प्रखंड के अंतर्गत बलगो पंचायत के बलगो हाजी मोड़ के पास ज़ायका बेवरीज का मालिक के दादी सकुरन बीबी ने फीता काटकर उद्धघाटन किया गया। जिसमें ठंडा पेय पदार्थ का निर्माण शुरू किया गया। बताया गया कि ज़ायका बेवरीज का में पाँच प्रकार के प्रोडक्ट्स उपलब्ध है। वही साथ मे ये भी बताया कि हमारे यहाँ लीची का बहुत जल्द प्रोडक्ट उपलब्ध हो जाएगा जिसमें हमारे यहाँ से दूर दूर तक प्रोडक्ट को भेजा जाएगा। पांच प्रकार के प्रोडक्ट है जिसमें जीरा,ज़ेडउप,ऑरेंज आदि प्रोडक्ट उपलब्ध है। जिसमें ज़ायका बेवरीज आप खुद से प्रोडक्ट को तैयार कर के सेल करते है। जिसमें ज़ायका बेवरीज के मालिक सब्बीर आलम ने पूरे कई सालों से मेहनत कर के सोमवार को आपने गांव बलगो हाजी मोड में ज़ायका बेवरीज का कार्यालय साथ मे प्रोडक्ट बनाने वाले मशीन को उद्धघाटन उसकी दादी ने फीता काटकर किया जिसमें करीब मियां, रहमान मियां, मुशर्रफ अंसारी, सोहैल अंसारी, सुनील पाठक,लालन रॉय, इंद्रदेव, बंशी यादव, अली असगर,मुस्तकीम अंसारी, मिनहाज, हाजी टहल सरदार,डॉ कमरुद्दीन, डॉ आलम,मनसूर,रामधनी वर्मा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।
बिरनी से सब्बा की रिपोर्ट।