नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मनाया गया महिला दिवस


 

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा मनाया गया महिला दिवस 

गिरिडीह:-अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को गिरिडीह जिले भर में महिला दिवस धूमधाम के साथ मनाई गई। वही बेंगाबाद प्रखंड के केंदुवागढहा में नेहरू युवा केंद्र गिरिडीह के सहयोग से ज्वाला युवा क्लब में महिला दिवस मनाया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रभारी मुखिया राम कुमार वर्मा , विशिष्ट अतिथि जिला युवा समन्वयक रविन्द्र सिंह  , वार्ड सदस्य सरिता देवी  ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की शुरुआत किया।  इधर सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया । 

महिला दिवस के अवसर पर  राष्ट्रनिर्माण में महिलाओं की योगदान विषय पर निबंध प्रतियोगिता , वाद विवाद प्रतियोगिता , चित्रकला प्रतियोगिता किया गया । जिमसे प्रथम , द्वितीय , तृतीय को प्रमाण पत्र सह पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इधर  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मुखिया राम कुमार वर्मा ने कहा कि आज महिलाएं सभी क्षेत्र में पुरुषों से आगे हैं। महिलाओं को और आगे लाने की जरूरत है , ताकि समाज और राष्ट्र का विकास संतुलित रूप से हो सके। महिलाओं को शिक्षा के प्रति जागरूक करने की जरूरत है। मौके पर  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनवईकेएस  ज़िला युवा समन्वयक रविन्द्र सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व 110 वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रहा है।इसकी शुरुआत 1908ई0 में न्यूयॉर्क शहर से हुआ। लेकिन आज भी समाज में महिलाओं के साथ भेदभाव हो रहा है। महिलाओं का आज भी दहेज हत्या की जा रही है ।महिलाओं  के प्रति अपराध का ग्राफ काफी अधिक है।ऐसे में महिलाओं को अपने अंदर आत्मबल बढ़ाना होगा। तभी वह अपने अधिकारों को प्राप्त कर सकती है। कार्यक्रम का संचालन पप्पू कुमार वर्मा ने किया । मौके पर उपस्थित  पंचायत समिति प्रतिनिधि रीतलाल प्रसाद वर्मा ,  पूर्व मुखिया दिनेश वर्मा , जयशंकर अग्रवाल , संजय वर्मा  , नीलम वर्मा , सुजन्ति देवी , हेमंती कुमारी ,आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन रणधीर प्रसाद ज्वाला ने किया ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page