अभाविप गिरिडीह नगर इकाई और कॉलेज इकाई ने वर्तमान परिस्थिति और आगामी कार्यक्रम को लेकर की बैठक।


 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गिरिडीह कॉलेज इकाई और नगर इकाई की बैठक आज दिनांक 13/04/2021 को बरगंडा स्थित संघ कार्यालय में हुई इस दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं को संगठन को नये सिरे से मजबूत करने को लेकर दिशा निर्देश दी गई। जिसमें इस बैठक का शुभारंभ करने से पहले दीप प्रज्वलित कर भारत माता और युवाओं के प्रेरणास्त्रोत विवेकानंद जी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए अभाविप के विभावि सह संयोजक कृष्ण त्रिवेदी ने इस बैठक में तीन मुख्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जिसमें सर्वप्रथम कोविड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे गिरिडीह जिले में हर एक दिन मुख्य चौक-चौराहों पर समाज के लोगों को कोरोना  को मात देने के लिए मास्क पहनने के लिए प्रेरित करना, सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करने के लिए जागरूक करना तथा जरूरतमंदों के बीच मास्क आदि वितरण किया जाएगा, अगामी  दिनांक 14/04/2021 को भीम राव अंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया और आगामी चैती-छठ पूजा में  हर साल की तरह इस साल भी शहर के विभिन्न छठ घाटों पर नि: शुल्क दूघ वितरण किया जाएगा। 

 

मौके पर अभाविप के इस बैठक में विभावि संयोजक कृष्ण त्रिवेदी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविनाश विश्वकर्मा, अभिषेक शर्मा, आशीष सिंह, नगर सहमंत्री भोला राम, कॉलेज मिडिया प्रभारी अंकित राज, नगर एसफडी प्रमुख रोशन चंद्रवंशी, कॉलेज कार्यकारणी सदस्य राजेश कुमार, सक्रिय कार्यकर्त्ताओं में निशु पटेल, प्रविण वर्मा, धीरेंद्र ठाकुर, महेश वर्मा, संतोष कुमार, अभिषेक वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, अजय कुमार, विवेक कुमार, रितिक चंद्रवंशी, कृष्ण विभूषण, राहुल राणा, कृष्ण कुमार, अभिजीत कुमार, शक्लदेव कुमार, दशरथ वर्मा, सुरेंद्र वर्मा आदि कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page