इंस्पेक्टर ने थानेदारों को दिया कई आवश्यक दिशा निर्देश
जमुआ, गिरिडीह :-शनिवार को जमुआ स्थित अंचल निरीक्षक कार्यालय में पुलिस इंस्पेक्टर नवीन सिंह ने क्राइम मीटिंग आयोजित की। क्राइम मीटिंग में जमुआ, धनवार, हीरोडीह, परसन और नवडीहा ओपी के थानेदार शामिल हुए इंस्पेक्टर श्री सिंह ने अपराध नियंत्रण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश सभी को दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अपराध की घटना घटित न हो इसका खास ख्याल सभी रखें।इसके लिए जरूरी है कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी में किसी प्रकार की लापरवाही नही बरतें थाना आने वाले फरियादियों के साथ बेहतर व्यवहार करें। किसी तरह की शिकायत को बर्दाश्त नही किया जाएगा।इसके अलावा सभी थानों में लंबित पड़े मामलों की समीक्षा किए और जरूरी कार्रवाई करते हुए मामलों के निष्पादन करने का निर्देश दिया सभी वारंटी को शीघ्र गिरफ्तार करें बैठक में जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास, अभिषेक रंजन, संतोष कुमार, नवीन कुमार, हीरोडीह थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय सहित अन्य उपस्थित थे ।