उपायुक्त की अध्यक्षता में राम नवमी,रमजान, ईद व अन्य त्योहारों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक नगर भवन में संपन्न


आगामी त्योहारों यथा रामनवमी पर्व, रमजान, ईद व अन्य त्योहारों का आयोजन में कोविड-19 के दिशा-निर्देश का अनुपालन सुनिश्चित हो:- उपायुक्त..

● कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित करने में सबकी सहभागिता जरूरी:- उपायुक्त…

● संवेदनशील स्थानों पर निगरानी रखने का दिया गया आवश्यक निर्देश…

● रामनवमी में किसी भी प्रकार के जुलूस/अखाड़ा की अनुमति नहीं होगी:- उपायुक्त…

● सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्रांतर्गत धारा 144 का अनुपालन सुनिश्चित करवाने का दिया गया निर्देश…

● बाहर से आ रहे व्यक्तियों का करें कोविड-19 जांच, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन एवं शहर के अन्य मुख्य स्थानों पर कैंप लगाकर करें लोगों का कोविड जांच:- उपायुक्त…

● लाउडस्पीकर, डीजे एवं अश्लील गानों पर लगाएं रोक:- उपायुक्त…

● भीषण गर्मी को देखते हुए पेयजल से संबंधित आ रही समस्यायों को प्रथम प्राथमिकता के आधार पर करें निष्पादन:- उपायुक्त…

● जीवन सुरक्षा अत्यधिक महत्वपूर्ण, नियमों का पालन नहीं करने वालो पर करें कठोर कार्रवाई:- पुलिस अधीक्षक…

● बैंकों में कोविड-19 गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराएं:- पुलिस अधीक्षक…

गिरिडीह/नगर भवन, 17 अप्रैल 2021:- कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए एवं आगामी त्योहारों में विधि व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज नगर भवन में उपायुक्त की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों समेत पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुपालन सुनिश्चित कराने व आगामी त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने पर बल दिया गया। बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने आगामी त्योहारों यथा रामनवमी/रमजान पर्व/ईद के लिए जिलेवासियों को अग्रिम बधाई देते हुए सभी पर्वों को कोविड-19 के दिशा-निर्देश के आलोक में मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार एवं समाज को भी इस महामारी से बचाने की आवश्यकता है। इसके लिए सरकार द्वारा जारी किए गए कोविड के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए पर्व मनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने में सबकी भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। ऐसे में हमें मुख्य बातों यथा मास्क का उपयोग, सैनेटाईजर/ग्लब्स, साफ सफाई, सामाजिक दूरी के नियमों के अनुपालन का विशेष ख्याल रखना बेहद जरूरी है। उन्होंने जिलेवासियों से आवश्यक न होने पर अपने घरों से बाहर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर न जाने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों से पर्व के अवसर पर जिले में शांति व्यवस्था / विधि व्यवस्था के संधारण में जिला एवं पुलिस प्रशासन की भरपूर सहयोग करने की अपील की।



जिले में चल रहे अवैध पशु तस्करी, अवैध बूचड़खाना, अवैध खनन, अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाएं:- उपायुक्त…

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित करने में सभी की सहभागिता जरूरी है। सभी के सहयोग एवं समन्वय से कोविड-19 संक्रमण पर काबू पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में लोगों को कोरोना वायरस के प्रति संजिदा एवं सजग होने की आवश्यकता है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए हमें सतर्कता के साथ तैयारी करने की जरूरत है। उन्होंने आने वाले सभी पर्व एवं त्यौहारों में कोविड समुचित व्यवहार के अनुपालन को अनिवार्य बताया। साथ ही उन्होंने कोविड से बचाव हेतु जिलेवासियों से मास्क के निरंतर उपयोग के साथ-साथ, हाथ-धोना, सैनेटाइजर आदि का प्रयोग करने हेतु उत्प्रेरित किया।उन्होंने आने वाले पर्वों को अपने-अपने घरों में शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 को नियंत्रित करने में सभी की भूमिका महत्वपूर्ण है सभी के सहयोग एवं समन्वय से कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित किया जा सकता है। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों एवं कोविड-19 के दिन प्रतिदिन बढ़ते ग्राफ को देखते हुए हमें कुछ विशेष एहतियात बरतने के साथ-साथ कुछ ठोस कदम उठाने की जरूरत है तभी जाकर कोरोना को नियंत्रित किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि जीवन सुरक्षा अत्यधिक महत्वपूर्ण है इसलिए नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करवाएं। साथ ही साथ जिले में चल रहे अवैध बालू खनन, अवैध शराब बिक्री, अवैध पशु तस्करी अवैध बूचड़खाने को बंद कराएं। इसके साथ ही लाउडस्पीकर एवं डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाएं तथा अश्लील गानों पर भी रोक लगाएं। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया बहुत ही महत्वपूर्ण है इसलिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम आदि अन्य सोशल साइट पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। सोशल मीडिया पर संवेदनशील पोस्ट एवं भ्रामक खबरों तथा फेसबुक एडमिन की जानकारी रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि प्रचार प्रसार को और बेहतर करने की आवश्यकता है। पंचायत एवं गांव स्तर पर भी माइकिंग के द्वारा प्रचार प्रसार को सुनिश्चित कराया जाए। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 से संबंधित किए जा रहे कार्यों का एवं उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों का प्रेस मीडिया के सामने सही तरीके से प्रेस ब्रीफिंग करें। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को नियमित रूप से माइकिंग करने का आवश्यक निर्देश दिया। 

● बढ़ते संक्रमण को देखते हुए किसी भी प्रकार का जुलूस/मेला/अखाड़ा निकालने पर रहेगी पूर्ण प्रतिबंध, सभी समुदाय से सहयोग की अपील:- उपायुक्त…

बैठक में उपायुक्त ने सबसे पहले कोरोना के बढ़ते प्रकोप से सभी को अवगत कराया एवं सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित करवाने की बात कही। उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए रामनवमी पर्व पर विभिन्न अखाड़ा द्वारा निकाली जाने वाली जुलूस,शोभायात्रा पर रोक लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक पूरे जिले में निषेधाज्ञा लागू किया गया है। उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत धारा 144 का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने आमजनों से अपील किया कि घर में ही रह कर पूजा-अर्चना करें। तथा स्वयं एवं अपनों को सुरक्षित रखें। बैठक में उपायुक्त के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया कि जहां जहां शांति समिति की बैठक नहीं हुई है वे जल्द ही शांति समिति की बैठक कर लें। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित करने की बात कही कि किसी भी प्रकार का जुलूस या शोभायात्रा रामनवमी पर्व पर नहीं निकाली जाए। रामनवमी पूजा को देखते हुए उपायुक्त के द्वारा ऐसे संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया जहां पूर्व में आपसी सौहार्द बिगड़ा है उन्होंने ऐसे स्थानों पर विशेष नजर रखने के लिए एसडीओ,डीएसपी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया।  बैठक के दौरान रामनवमी पर्व के दिन शराब बेचने पर रोक लगाने का निर्देश दिया एवं इसे सुनिश्चित करने की जिम्मेवारी संबंधित पदाधिकारी को सौंपी। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण को लेकर सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का अनुपालन करवाने के लिए पंचायत एवं गांव स्तर पर व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करवाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव हेतु अबतक जिन लोगों ने कोविड टीकाकरण नहीं कराया है, उन्हें जल्द से जल्द टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित किया। 

● टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं ट्रिटमेंट/वैक्सिनेशन को बड़े पैमाने पर बढ़ाने की आवश्यकता:- उपायुक्त…

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले लगातार बढ़ रहे कोरोना के ग्राफ को देखते हुए हमें विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है। साथ ही कुछ अपेक्षित सुधार करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही टेस्टिंग, ट्रेसिंग एवं वैक्सिनेशन को बड़े पैमाने पर करने की आवश्यकता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग किया जाय। तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों को टीका लगाया जाय। सभी टीका लगाने वाले व्यक्तियों का भी कोविड-19 जांच करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में प्रतिदिन 200 कोविड-19 जांच करने का निर्देश दिया। विशेषकर शहर के मुख्य स्थानों पर कैंप लगाकर कोविड जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी लोगों का कोविड-19 जांच करें। तथा कोविड लक्षण पाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए उन्हें शीघ्र एडमिट करें। इसके अलावा उपायुक्त ने वैक्सिनेशन को भी बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड प्रतिदिन 500 सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों का वैक्सिनेशन कराएं। टीकाकरण कार्य में में सेकंड डोज लेने वाले लाभुकों पर भी फोकस करें। वैक्सीन का पहल टीका लेने वाले लाभुकों को उनकी दूसरी डोज लेने की तिथि व स्थान जरूर बताएं ताकि वे अपना दूसरा टीका समय पूर्वक लगवा सकें। 

● जिले के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई बेड, ऑक्सीजन पाइपलाइन, आइसीयू बेड एवं वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। ताकि संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो:- उपायुक्त…

● एंबुलेंस की उपयोगिता शत-प्रतिशत करें सुनिश्चित:- उपायुक्त…

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के लगातार बढ़ रहे ग्राफ को देखते हुए एवं संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के प्रबंधकों के साथ बैठक किया गया है। साथ ही सभी से उनके अस्पताल अंतर्गत बेड, ऑक्सीजन बेड, ऑक्सीजन पाइपलाइन, आइसीयू बेड एवं वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है ताकि संक्रमित मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स, ऑक्सीजन पाइपलाइन, आइसीयू बेड एवं वेंटिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे लोगों को उचित सुविधा मुहैया कराया जा सकें। उपायुक्त ने कहा कि जीवन अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिले में कोविड-19 को नियंत्रित करना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को moic के साथ समन्वय बनाकर कार्य संपादित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि किसी भी संक्रमित मरीज को ऑक्सीजन की कमी के कारण मृत्यु न हो। आपसी समन्वय के साथ संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा एवं ऑक्सीजन सप्लाई बेड की सुविधा उपलब्ध कराएं। इसके अलावा उन्होंने अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, पीपीई किट, ग्लब्स, साफ सफाई, सामाजिक दूरी का अनुपालन अवश्य रूप से सुनिश्चित क़िया जाय। उपायुक्त ने कहा कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने में सर्विलांस टीम को लगना होगा, तभी जाकर इस पर काबू पाया जा सकेगा। उन्होंने सिविल सर्जन को मैन पावर बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि बिना अनुमति कोई भी चिकित्सक मुख्यालय नहीं छोड़ेगा यह सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जिले में जितने एंबुलेंस है, सभी का शत-प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करें तथा सभी सुविधाओं को दुरुस्त रखें। उपायुक्त नगर निगम को सैनिटाइजेशन का कार्य करने का आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन कर्मियों को कोविड-19 से संबंधित प्रशिक्षण की आवश्यकता है, उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा उनकी सूची बनाने का निर्देश दिया गया। साथियों का युक्त ने कहा कि वैसे हैल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर जीने वैक्सीन नहीं लगा है, वे जल्द ही अपना टीका लगवा लें। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या एवं कोविड से ठीक हुए व्यक्तियों की जानकारी रखें तथा रिपोर्ट बनाकर शेयर करें। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि अंतिम संस्कार को लेकर सभी अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है, उनका उचित अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने बैंकों में कोविड-19 का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि सभी इंसीडेंट कमांडर को कोविड-19 से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। 

● सभी सरकारी कार्यों में कोविड-19 अनुरूप व्यवहारों व दिशा निर्देशों का अनुपालन हो सुनिश्चित:- उपायुक्त…

● सभी संबंधित विभाग राजस्व संग्रहण में तेजी लाएं:- उपायुक्त…

● सावधानी, सतर्कता एवं कोविड-19 मानकों यथा फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य संपादित करें:- उपायुक्त..

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रकार के सरकारी कार्य कोविड-19 गाइडलाइन एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में संपादित किया जाएगा। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कोविड अनुरूप व्यवहारों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्य करने की सलाह दी। इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल स्वच्छता प्रमंडल-1&2 को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी को देखते हुए जल से संबंधित आ रही समस्याओं को प्रथम प्राथमिकता देते हुए उसका त्वरित निष्पादन किया जाए ताकि आमजनों को जल की संकट से जूझना न पड़े एवं लोगों को पेयजल की किल्लत ना हो। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि SVS एवं MVS के तहत किए जा रहे कार्यों में तेजी लाते हुए उसे ससमय पूर्ण करें। इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि कोविड-19 के दौरान जिले में विद्युत आपूर्ति की समस्या ना हो। उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों को खेती और उपज बेचने में परेशानी न हो यह सुनिश्चित करें। साथ ही सभी पैक्स को बीज मिल जाए तथा बीज का वितरण किसानों के बीच ससमय हो जाय। इसके अलावा उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता, एन.आर.ई.पी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल को निर्देश दिया कि अपने अपने कार्य क्षेत्र अंतर्गत उक्त योजनाओं का संचालन करें तथा सभी योजनाओं में तेजी लाते हुए उसे पूर्ण करें। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए तत्काल प्रभाव से लर्निंग लाइसेंस ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया स्थगित की गई है। तथा राजस्व कलेक्शन एवं अन्य कार्यों को जारी रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी बसों में यात्रियों की संख्या एवं फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर एवं साफ-सफाई तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्र में में 50% बच्चों की उपस्थिति के साथ ही संचालन किया जाए। तथा सभी सीडीपीओ एवं एलएस को मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा नगर निगम को साफ-सफाई ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव एवं सैनिटाइजेशन का कार्य करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि गिरिडीह जिले में रिकॉर्ड के रूप में धान अधिप्राप्ति किया गया है तथा लाभुकों के बीच पैसा भेजा गया है। शीघ्र ही सभी शेष लाभुकों का भुगतान किया जाएगा। बैठक में शिक्षा विभाग को छात्रवृत्ति के तहत बच्चों एवं बच्चियों का बैंक खाता खुलवाने तथा उन्हें स्कॉलरशिप से अच्छादित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा लेबर सुपरिटेंडेंट को मजदूरों की संख्या को बढ़ाने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी कार्यों में कोविड-19 मानकों का उचित अनुपालन करने का आवश्यक निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने नीलाम पत्र वादों, दाखिल खारिज, लैंड-डीमार्केशन व अन्य कार्य को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि राजस्व में कोई कमी ना आए या सुनिश्चित करें तथा सभी ससमय लक्ष्य को पूर्ण करें। इसके अलावा मनरेगा, बिरसा हरित ग्राम योजना, वर्मी कंपोस्ट, वॉटर हार्वेस्टिंग व अन्य योजनाओं को गति के साथ करने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिला योजना पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कौशल विकास पदाधिकारी, माप तौल अधिकारी को उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। 

नियमित रूप से करें पेट्रोलिंग, नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्त कार्रवाई करें:- पुलिस अधीक्षक.

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कुछ कठोर दिशा-निर्देश जारी किया गया है तथा पूरे जिले में धारा 144 लागू किया गया। जिसका उचित अनुपालन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साइट यथा- फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर निगरानी रखी जा रही है। सोशल साइट पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने तथा आपत्तिजनक पोस्ट करने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा लॉकडाउन का अनुपालन कराने हेतु फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है। तथा पुलिस पदािकारियों के द्वारा प्रतिदिन पुलिस पेट्रोलिंग करने का आवश्यक निर्देश दिया गया है। ताकि नियमों का पालन नहीं करने वालों लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को निर्देश दिया सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने जिलेवासियों से अपील किया कि फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, साफ सफाई एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करें। सभी अपने घरों में रहें तथा जिला प्रशासन का सहयोग करें।

कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार हेतु सदर अस्पताल में जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम नंबर:- 06532-250842:

बैठक में उपरोक्त के अलावा मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, उप नगर आयुक्त, नगर निगम, सिविल सर्जन, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, एलडीएम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, JSLPS, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, राष्ट्रीय बचत पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, मापतौल अधिकारी, कौशल विकास पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग 1&2, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता, एन.आर.ई.पी, सभी थाना प्रभारी एवं अन्य संबंधित अधिकारी एवं पुलिस बल उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page