उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, गिरिडीह ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर कोविड-19 वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग में प्रगति सुनिश्चित करने संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया



● जिले अंतर्गत सभी मुख्य स्थानों यथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों का कोविड-19 जांच करना सुनिश्चित करें:- उपायुक्त…

कोविड-19 संक्रमण में अचानक आ रही तेजी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कैंप लगाकर लोगों का कोविड जांच किया जा रहा है:- उपायुक्त…

कोविड-19 वैक्सिनेशन में प्रगति सुनिश्चित करने का दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश, शत-प्रतिशत सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों को लाभान्वित करने का है उद्देश्य:- उपायुक्त…

वैसे व्यक्ति जो कोविड-19 का पहला डोज ले चुके हैं वे निश्चित रूप से दूसरा डोज अवश्य लगवाएं:- उपायुक्त…

गिरिडीह, 01 अप्रैल 2021:- कोविड-19 संक्रमण में अचानक आ रही तेजी को देखते हुए गिरिडीह जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार एवं सतर्क है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के मद्देनजर कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गिरिडीह जिला अंतर्गत सभी सार्वजनिक स्थानों यथा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड पर कैंप लगाकर कोविड-19 की जांच की जा रही है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19 वैक्सिनेशन में प्रगति एवं कोविड-19 जांच में तेजी लाने का आवश्यक निदेश दिया है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सख्त निदेश देते हुए कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर जिले के सभी मुख्य स्थानों पर कैंप लगाकर कोविड-19 की जांच करें। साथ ही कोविड-19 वैक्सिनेशन में भी प्रगति सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी संबंधित को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य संपादित करने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन यथा फेस मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करके ही इस बीमारी से बचा जा सकता है। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंड को वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग को लेकर लक्ष्य दिया गया है। निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप लक्ष्य को पूर्ण करने में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को अहम भूमिका  निभाने  की आवश्यकता है। 

जिले के सभी सुयोग्य श्रेणी के व्यक्तियों को कोविड-19 टिकाकरण से करें लाभान्वित :- उपायुक्त…

कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान के तहत आज से जिले के 45 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में गिरिडीह जिला अंतर्गत टीकाकरण अभियान को सुचारु रूप से संचालित किया जा रहा है, जहां 45 वर्ष के एवं उससे ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है। टीकाकरण अभियान को लेकर जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी एवं स्वास्थ्य केंद्रों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। यह टीकाकरण अभियान चार चरणों में चलेगा। *पहले दौर में 04 एवं 05 अप्रैल, दूसरे दौर में 07 एवं 08 अप्रैल, तीसरे दौर में 10 एवं 11 अप्रैल तथा चौथे दौर में 13 एवं 14 अप्रैल* को विशेष टीकाकरण अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा लोगो को कोविड-19 वैक्सीन से लाभान्वित किया जाएगा। इसके पूर्व में 60 वर्ष एवं 45 वर्ष के ऊपर के गंभीर बीमारी से संक्रमित व्यक्तियों का टीका लगाया जा रहा था, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के अनुसार 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाना है।

प्रखंड अंतर्गत मुख्य स्थानों पर कैंप लगाकर लोगों का कोविड-19 जांच करें:- उपायुक्त…

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए नियमित रूप से विशेष जांच कैंप का आयोजन करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का जांच किया जाय। इस हेतु सभी प्रखंडों को लक्ष्य निर्धारित किया गया है। covid-19 की जांच एंटीजन, RTPCR एवं ट्रुनेट के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि अपने-अपने प्रखंड में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन तथा फेस मास्क एवं सामाजिक दूरी का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करें। आगे उपायुक्त ने कहा कि सावधानी व सतर्कता के साथ-साथ सामाजिक दूरी का अनुपालन एवं फेस मास्क की उपयोगिता सुनिश्चित करते हुए तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए कोरोना से बचा जा सकता है। उपायुक्त द्वारा स्वास्थ्य विभाग में केंद्रों के संचालन हेतु मैन पावर की जानकारी लेते हुए सिविल सर्जन को कोविड-19 वैक्सिनेशन एवं टेस्टिंग हेतु मैन पावर को बढ़ाएं हेतु बात कही। 

कोविड-19 सघन जांच अभियान के तहत टेस्टिंग को बढ़ाएं:- उपायुक्त…

उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विशेष जांच कैंप का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों का कोविड-19 जांच किया जाय। उन्होंने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि टेस्टिंग को बढ़ाएं और लक्ष्य के अनुरूप जांच करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों से समन्वय स्थापित करते हुए टेस्टिंग को बढ़ाएं तथा निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करें। 

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित वीसी में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन,  जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डीपीएम, एनएचएम एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page