कसियोटोल में 26 जोड़े सामुहिक निकाह कर जीवन भर के हमसफ़र बने
हीरोडीह थाना क्षेत्र के कसियोटोल में मंगलवार को 26 जोड़े युवक एवं युवतियां सामूहिक कार्यक्रम में विवाह के बंधन में जुड़े।अंजुमन कमिटी कसियोटोल के द्वारा हर साल की तरह इस साल भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन रेन टांड़ कसियोटोल में किया गया।विवाह का हल्दी रस्म शाम को अदा की गई।रात्रि में निकाह की रस्म अदायगी होगी।यह सिलसिला यहाँ वर्षों से चल रही है।इस बाबत स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता मुस्लिम अंसारी ने कहा कि फिजूलखर्ची से बचने के लिए बुज़ुर्गों ने नायाब नुस्खा पेश किया है।उसी परंपरा को वे आगे बढ़ा रहे हैं।उन्होंने कहा कि हर साल सामूहिक निकाह का आयोजन अंजुमन कमिटी के द्वारा किया जाता है।इस कमिटी में सदर खलील,सेक्रेटरी जलील,युवा सेक्रेटरी रियाज अली के अलावे जाकिर हुसैन,मंजूर अंसारी,सरफुद्दीन अंसारी,सोभरति अंसारी युवा सदर शरीफ परवेज सहित कई लोग थे।