किसान मंच द्वारा किसान पंचायत का किया गया आयोजन


गिरिडीह:-किसान व जमीन मालिकों के अधिकांश जमीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत करने पर प्रतिबंध लगाए जाने के मुद्दे पर चर्चा करने हेतू आज किसान मंच द्वारा झंडा मैदान गिरिडीह में किसान पंचायत आयोजित किया गया। किसान पंचायत में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए किसान मंच के संयोजक -सह- अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि जमीन का रसीद निर्गत नहीं होना जमीन मालिकों के लिए खतरे की घंटी है। अधिकांश किसान व जमीन मालिक इस मुगालते में हैं कि देर – सबेर सरकार अपने से कंप्यूटर में ऑनलाइन रसीद निर्गत होने का विकल्प दे देगी जबकि सच्चाई यह है कि सरकार किसानों का जमीन छीनने का साजिश कर रही है। जिस जमीन का ऑनलाइन रसीद अभी निर्गत नहीं हो रहा है उनमें से अधिकांश जमीन को सरकार प्रतिबंधित सूची में डाल दिया है यानी सरकार उसे अब सरकारी जमीन मान रही है। 



किसान मंच के वरीय कार्यसमिति सदस्य देवचन्द्र यादव ने कहा कि  सभी जमीन मालिक को यथाशीघ्र अपने जमीन का ऑनलाइन रसीद कटाना चाहिए और जिस जमीन का ऑनलाइन रसीद निर्गत नहीं हो उस जमीन को प्रतिबंधित सूची से हटाकर ऑनलाइन रसीद निर्गत करने की मांग को लेकर किसान मंच के बैनर तले आंदोलन के लिए आगे आना चाहिए तभी हम किसान अपने जमीन को बचा पाएंगे। किसान मंच के गिरिडीह प्रखंड संयोजक जोगेश्वर ठाकुर ने कहा कि अभिलेखागार से कुछ किसानों के रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि किसान मंच को फिर दिया गया है तथा बाकी आवेदन के आलोक में भी जल्दी ही खतियान और रजिस्टर टू का प्रमाणित प्रतिलिपि उपलब्ध कराने का बात कहा गया इसलिए आज अभिलेखागार का घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया।पर बाकी किसानों का भी रजिस्टर टू शीघ्र ही उपलब्ध नहीं कराया गया तो मंगलवार 13 अप्रैल को अभिलेखागार का घेराव किया जाएगा। किसान मंच के महिला नेत्री सोनी मरांडी ने कहा कि जिन किसानों का जमीन उनके मृत पूर्वजों के नाम पर है उन्हें उतराधिकार दाखिल खारिज के माध्यम से उक्त जमीन को अपने नाम पर करवाना चाहिए ताकि किसान सरकारी सुविधाओं का लाभ उठा सके और जमीन बंटवारा को लेकर होनेवाले पारिवारिक विवाद और केस- मुकदमा से बच सके।  किसान पंचायत में बेंगाबाद प्रखंड संयोजक नबी अंसारी, जोधी ठाकुर, छत्रधारि सिंह, छोटेलाल मरांडी, शिव शंकर सिंह, गंगाधर यादव, सुनीता किस्कू, मोहम्मद तैयब, ललिता टुडू,नुनी बेसरा, बीरू प्रसाद वर्मा, चेतलाल दास,बासुदेव मरांडी, सोमर हांसदा, हिरामन दास, अजय कुमार वर्मा, मुस्लिम अंसारी, उस्मान अंसारी, हेमलाल सिंह, नारायण महतो, राजेन्द्र प्रसाद सिंह, लीला मोदी, संध्या देवी, निजाम अंसारी, तौहीद अंसारी, मोहम्मद तैयब, रघुनाथ प्रसाद वर्मा, हेमन मरांडी  सहित सैकड़ों लोग किसान, किसान पंचायत में उपस्थित रहे। किसान पंचायत का संचालन गंगाधर यादव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन पीरटांड़ प्रखंड संयोजक शिव शंकर सिंह ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page