गिरीडीह:- कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए आज सदर एसडीओ प्रेरणा दीक्षित के नेतृत्व में नगर थाना प्रभारी एन चौधरी ने शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर मास्क चैकिंग अभियान चलाया। वहीं सदर एसडीओ ने कहा कि इससे बचाव के लिए सरकार के नियमों का पालन जरूरी है। इसके रोकथाम के लिए वैक्सीन निर्धारित तरीके से दिया जा रहा है। इसके बावजूद सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोरोना गाइडलाइन का पालन अनिवार्य है। ऐसे हालात में मास्क पहनना तथा सामुदायिक दूरी का पालन अति आवश्यक है। इसको लेकर लगातार बिना मास्क के बाजारों में घूमने वाले लोगों पर शख्ती पेस किया जा रहा है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।