भेलवाघाटी थाना पुलिस ने रविवार देर रात को चिलखारी नरसंघार के नामजद कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार करने सफलता पाई है। यह सफलता भेलवाघाटी पुलिस को गुप्त सूचना पर मिली है। भेलवाघाटी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चिलखारी नरसंघार में शामिल कुख्यात नक्सली कुछ दिनों से चरकापत्थर के जंगली इलाके में अपने सहयोगियों के साथ के भ्रमणशील है। जिसके बाद भेलवाघाटी थाना पुलिस ने सीआरपीएफ के बैठक कर एक टीम गठित कर रविवार देर रात को चरकापत्थर जंगल मे सर्च अभियान चलाकर चिलखारी नरसंघार के नामजद कुख्यात नक्सली कोल्हा यादव को गिरफ्तार किया। इस बाबत भेलवाघाटी थाना प्रभारी प्रसांत कुमार ने बताया कि भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 167/2007 सह चिलखारी नरसंघार व भेलवाघाटी में एक नक्सली वरदात में शामिल भेलवाघाटी थाना कांड संख्या 168/2008 में नामजद है। जिसे रविवार देर रात को गिरफ्तार किया गया। खबर लिखे जाने तक गिरफ्तार नक्सली से पुलिस पूछताछ कर रही है।