गिरिडीह का बेटा ने बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर मचाया धमाल


गिरिडीह जिले के एक छोटे से गांव मघैया टोला हरिलवाटांड
पंचायत पिंडाटांड गिरीडीह से निकल कर जितेन्द्र कु.वर्मा ने बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री तक का सफर बतौर मुख्य प्रोडूसर (फिल्म मेकर्स) के रूप में तय करने वाले में से एक है जो किसी का अब मोहताज नहीं इसके साथ उत्तर प्रदेश के जोनपुर से सुरज सिंह वर्मा साझेदारी कर रहे हैं, दोनों मिलकर बॉलीवुड सुपरस्टार एक्टर जॉन अभराहम एवं एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया व काजल अग्रवाल स्टार लिड रोल प्ले करने हेतू तैयार हैं बस साइन कर के प्रोजेक्ट बहुत जल्द सुरूवांत होने को सुनिश्चित हुआ है इसके अलावा सोनू सूद, बोमन ईरानी, रेखा, जेनकिन्स श्रोफ, हर्शवर्धन, एवं कुछ कलाकार भोजपुरी से होगी,

 काम कोरोनावायरस महामारी के वजह से रूका हुआ है, फिल्म का नाम होगा वीरभद्र  जिसका राइटर है धर्मेंद्र सिंह जो अपने कलम से काल्पनिक बहुत ही खूबसूरत स्किंन पावर प्ले किया है और डारेक्टर बॉलीवुड बहुचर्चित में से एक है जिसका नाम अभी गुप्त रखा गया है, फिल्म वीरभद्र की कहानी दो अलग अलग प्रान्त राज्य के राजाओं पर आधारित है एवं अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म बहुबली जैसी धूम मचाने वाली सुपरहिट फिल्म साबित होगी जिसकी कुल लागत एक सो करोड़ है जो एक कारपोरेट कम्पनी करेगी।झारखंड के बेटा और गांव के लडका के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है जितेन्द्र कु. वर्मा ‌जी अपने कैरियर की शुरुआत मुख्य प्रोडूसर के रूप से करने वाले व्यक्ति में से एक है, वर्मा जी ने बताया की वह प्रथामिक शिक्षा अपने गांव से किया उसके बाद मध्यमिक शिक्षा मध्य विद्यालय सुग्गासार से की फिर हाई स्कूल पचम्बा से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कलू राम मोदी मेमोरियल कॉलेज बरांचल गिरिडीह से इंटर साइंस पास किया फिर पचम्बा से आई टी आई किया उसके बाद  विट्स भोपाल मध्यप्रदेश से बी टेक किया उसके बाद वह मुम्बई चले गए ओर गोरेगांव इस्ट में अपना प्रोडक्शन हाउस वर्मा फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस का कार्यालय डाला पर कोरोना के वजह से फिलहाल अपना कार्यालय बंद कर दिया है और अपना घर लोट आएं हैं पर मुम्बई आने जाने का सिलसिला जारी रहा, पेरेंट्स व भाई-बहन एवं बहनोई के अलावा दोस्तों का भरपूर सहयोग मिला । अनुमान है की कोरोना महामारी थम गई तो 2021 के अन्दर कास्टिंग पुरी कर लि जाएगी और अगले वर्ष सुटिंग कम्पलिट कर लिया जाएगा । स्पोंसर के लिए अभी से ही वर्मा जी के पास होड़ मची हुई है ।


One thought on “गिरिडीह का बेटा ने बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर मचाया धमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page