● सभी अनुमंडल पदाधिकारी/जिला परिवहन पदाधिकारी/उप नगर आयुक्त/सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ थाना प्रभारी एवं प्रबंधक टॉल प्लाजा करें सुनिश्चित:- उपायुक्त…
● सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में सभी समुदाय करें सहयोग:- उपायुक्त…
गिरिडीह, 22 अप्रैल 2021:-कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा पूरे झारखंड राज्य में 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में गिरिडीह जिला अंतर्गत स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है।
इस हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया है। इसी कड़ी में उपायुक्त ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला/जिला परिवहन पदाधिकारी/उप नगर आयुक्त/सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/ सभी थाना प्रभारी एवं प्रबंधक, टॉल प्लाजा को निर्देश दिया है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हमें विशेष सावधानी एवं एहतियात बरतने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकना जरूरी हो गया है। साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा एवं ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराना हमारी प्रमुख प्राथमिकता है। उपायुक्त ने आदेश जारी कर कहा कि जिले में मेडिकल ऑक्सीजन वाहन की आवागमन की सुविधा जारी रहेगी। जिले में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु मेडिकल ऑक्सीजन वाहन की आवागमन की अनुमति रहेगी। सभी संबंधित पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना किसी प्रतिबंध के मेडिकल ऑक्सीजन वाहन के आवागमन की सुविधा सुनिश्चित कराई जाए तथा टॉल प्लाजा पर सुगम तरीके से ऑक्सीजन वाहन की संचालन सुनिश्चित हो। उपायुक्त ने कहा कि टॉल प्लाजा, प्रबंधक यह सुनिश्चित करेंगे कि मेडिकल ऑक्सीजन वाहन को जिले में नि:शुल्क संचालन हो। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति अस्पतालों में सुगम तरीके से हो, यह सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराई जाएं।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।