घायल हिरण को इलाज के दौरान हुई हिरण की मौत


                

बगोदर / गिरिडीह :-   हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल क्षेत्र के बगोदर प्रखंड के अडवारा  पंचायत के जंगलों में लगी आग से परेशान होकर जीव जानवर अपनी जान की रक्षा के लिए गांव में प्रवेश करने लगे है | बताते चलें बीते रात बरवाडीह गांव में एक हिरण कुत्तों से जान बचाने के दौरान एक घर में प्रवेश कर गया रात में अंधेरा  होने के कारण छटपटाहट में इधर-उधर उछलने लगा जिसके कारण सिर में गंभीर चोट आई और आगे  की एक टांग टूट गई | जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी वन विभाग के अधिकारी अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंचे और हिरण को बगोदर पशु चिकित्सालय लाया गया जहां इलाज के दौरान हिरण की मौत हो गई | हिरण का इलाज कर रहे डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अधिक चोट लगने के वजह से हिरण की मौत हो गई | हिरण का पोस्टमार्टम किया गया | पोस्टमार्टम के बाद हिरण के कुछ अवशेषों को रख लिया गया है | जिसे जांच के लिए रांची भेजा जाएगा रिपोर्ट आने के बाद ही हिरण की मृत्यु का कारण का पता चल सकेगा |


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page