बेंगाबाद:- गिरिडीह ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड के छोटकी खरगडीहा में मंगलवार को नौ दिवसीय नवाह महायज्ञ शुरू हो रहा है। यज्ञ को लेकर कलश यात्रा के साथ गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। जयकारा लगाते हुए श्रद्धालु यज्ञ स्थल से निकलकर बिझैया नदी पहुंचे।वही पंडित के द्वारा विधिवत यजमान राजू साव से पूजन कराया गया ।
इसके पश्चात मंत्रोच्चारण के बीच जलबोझी हुई। लाल परिधन में सजी 551 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं कलश लिए छोटकी खरगडीहा से जल यात्रा निकली गई जो दुबेडीह , देवाटांड़ होते हुए बिझैया नदी से जल उठाकर पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंची। सीताराम, हनुमान, मां दुर्गा, भोले शंकर सहित विभिन्न देवी देवताओं के भजन व जयघोष करते हुए श्रद्धालु भी कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए। इधर युवाओं द्वारा जय श्री राम के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा, लोगो मे काफी उत्साह दिखे । पूजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि 21 अप्रेल तक तक नवाह महायज्ञ चलेगा। जिसमे सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन पर अमल किया जएगा ।बताया गया कि यज्ञ आचार्य मिथलेश कुमार , श्री श्री 108 रामचरित मानस राष्ट्रीय कथावाचक छोटे बापू के द्वारा प्रत्येक दिन रात्रि में दिव्य प्रवचन व सतसंग किया जएगा ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।