देवरी प्रखंड अंतर्गत चहाल पंचायत के चहाल गांव में रविवार को मुस्कान जांच घर का उद्घाटन जन कल्याण संगठन के अध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह ने फिता काट कर किया। साथ मे चहाल पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आरिफ अंसारी,उप मुखिया प्रतिनिधि जाकिर अंसारी, हरियाडिह मुखिया प्रतिनिधि रघु मरांडी,उप मुखिया प्रतिनिधि उमेश हाजरा,भाजपा नेता बाबुमनी सिंह, जन कल्याण संगठन के महासचिव मुरारी प्रसाद सिंह,उपसचिव प्रकाश पंडित ,उप महासचिव लालमोहन पंडित , बासुकी राय,नागेश्वर राय,प्रदीप राय देवकरण राय, इत्यादि कई अन्य लोग मौजूद थे।इस अवसर पर श्री सिंह ने डॉ इम्तियाज अंसारी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस सुदूरवर्ती क्षेत्र में जांच घर खोलकर बहुत सराहनीय कार्य किए।
जन कल्याण संगठन अध्यक्ष ने कि जांच घर का शुभ उद्घाटन देवरी प्रखंड अंतर्गत चहाल पंचायत के चहाल गांव में
Leave a comment