जिला परिवहन विभाग को माले ने सौपा ज्ञापन डीटीओ के नाम


 जिला परिवहन विभाग को माले ने सौपा ज्ञापन डीटीओ के नाम

आए दिन आम जनता को वाहन जाँच के नाम पर चौक चौराहे पर तंग किया जाता है,फाईन किया जाता है,फिर डीटीओ थाना भेज दिया जाता है,कोरोना काल में एक तरफ रोजगार चला गया है वही सरकारी खजाना भरने के लिए गरीबो के लिए स्पेशल नियम कानून बनाया गया है आम लोग को हरेक बार छला जाता है।

     भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा कि यदि जांच होती है तो डीटीओ आफिस के सभी वाहन,नगरनिगम के सभी वाहन,प्रशासन के सभी वाहन भी चेक किया जाए  जिससे सरकार को सरकार द्वारा भी पैसा जाते दिखेगा,लक्ष्य में सिर्फ आम जनता ही क्यों?

          प्रदूषण,फिटनेस,रजिस्ट्रेशन कई सरकारी गाड़ी के फेल है लेकिन टारगेट सिर्फ आम जनता,इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार के द्वारा सिर्फ आम जनता को ही परेशान करने के लिए अफसर है,जबकि दूसरे विभाग में थोड़ी राहत है,दूसरे विभाग भी यदि ऐसा करेंगे तो उनके खिलाफ भी भाकपा माले आवाज देगा,आम जनता भी गोलबंदी करके डीटीओ आफिस एक डेट बना कर आए जिससे आप सवाल जबाब भी कर सकेंगे,सरकार के हरेक बेहतर नियम में साथ है लेकिन दोतरफा कानून के खिलाफ है,आंदोलन होगा यदि दोतरफा काम होगा तो।

             साथ मे थे जिला परिषद मनुवर हसन बंटी, माले नेता संजय यादव,माले की एडहॉक नगर कमिटी  के सदस्य भी इनके खिलाफ है,चाँद नॉसाद,निशान्त भास्कर,प्रीति भास्कर,मो ताज,सोनू रवानी,सनातन साहू,मो सलमान,मो सुभान,मनीष वर्मा,बॉबी देवी,आलम आदि भी इस नियम का विरोध कर रहे है,बैठक जल्द की जाएगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page