झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय नरेंद्र सिन्हा के आवास


गिरीडीह :- आज झारखंड सरकार के वित्त मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का मधुपुर से रांची जाने के क्रम मे गिरिडीह परिसदन भवन में ठहराव हुआ । इसी बीच गिरिडीह जिला के तमाम कांग्रेसी पदाधिकारी के द्वारा माननीय प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री आलोक दुबे , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो , वरिष्ठ नेता प्रदीप बाबू , जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेश वर्मा , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा उर्फ मंटू बाबू , यूथ कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष संतोष राय एवं कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने माननीय प्रदेश के सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया । इसी बीच झारखंड सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव जी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय नरेंद्र सिन्हा के आवास जाकर स्वर्गीय सिन्हा के बड़े भाई कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा के आवास पर कई घंटों बैठकर उनके परिवार का हालचाल जाना, स्वर्गीय सिन्हा के बच्चों के साथ बातचीत की । श्री उरांव ने कहा कि स्वर्गीय सिन्हा के चले जाने से जिला कांग्रेस कमेटी को ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश इसकी नुकसान हुई है ।

                                      Advertisement

इसी बीच मधुपुर उपचुनाव को लेकर और गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी को लेकर बैठक भी हुई । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि जिस तरह पूर्व में भी हमारी गठबंधन की सरकार बेरमो और दुमका की चुनाव जीती है । इसी प्रकार मधुपुर उपचुनाव गठबंधन की भारी मतों से जीत होगी । श्री उरांव ने कहा कि भाजपा को चिलाने से गठबंधन हार नहीं रही है बल्कि भारी मतों से महागठबंधन की जीत मधुपुर उपचुनाव में हो रही है । मौके पर भारतीय युवा कांग्रेस के प्रवक्ता साहिल सहाय , सतीश केडिया , उपेंद्र सिंह, बलराम यादव, मीरा सिंह , शारदा देवी , रीता देवी अभिषेक सिंह, आयुष सिन्हा , रज्जु खान आदि कांग्रेस के नेता उपस्थित थे ।ise Maharashtra 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page