Jharkhand Corona Update:झारखण्ड में कोरोना एक बार फिर डराने लगा है , रविवार को मिले 788 नए संक्रमित , 8 लोगों की मौत।
झारखंड में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य में रविवार को रिकॉर्ड 788 नये संक्रमित मरीज मिले है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,27,246 हो गयी है। इधर एक दिन में 8 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है। सूबे में अब तक 1130 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर घटकर 94.98 प्रतिशत हो गई है।
मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण पर सरकार की पूरी नजर पर है।
मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण पर सरकार की पूरी नजर पर है।समय व परिस्थिति के अनुसार सरकार आदेश जारी करेगी। उन्होंने आम लोगों से अपील है कि वह सरकार के कोरोना से जुड़े निर्देशों का सख्ती से पालन करें और वैक्सीन जरूर लगवाएं। संक्रमण को हल्के में न लें। उन्होंने ये बातें मेडिका अस्पताल में रविवार को मीडिया से कही। सीएम ने कहा है कि कोरोना की दूसरा लहर दस्तक दे चुकी है। लोग हल्के में न लें। सरकार और प्रशासन का सहयोग करें। सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें। इस समस्या का समाधान अभी आम लोगों के ही हाथ में है। जिस तरह से संक्रमण के पहले चरण में लोगों ने अपनी सूझबूझ और सहनशीलता का परिचय दिया है उसकी इस समय भी उम्मीद है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।