तिसरी(गिरिडीह):- तिसरी प्रखंड के गुमगी बाजार में स्थित इलाहाबाद बैंक के पास एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आने से डर का माहौल बन गया है। पिछले साल 2020 में कोरोना संक्रमण के वजह से जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया था। ऐसे में इस वर्ष भी प्रखंड के गुमगी में कोराना पॉजिटिव निकलने से पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य टीम तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचे और कोरोना संक्रमित मरीज को गिरिडिह आइसोलेशन अस्पताल कल्याणडीह एम्बुलेंस से भेज दिया।कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही बीडीओ सुनील प्रकाश, इंस्पेक्टर परमेश्वर लेयांगी, थाना प्रभारी पीकू प्रसाद, सब इंस्पेक्टर साधन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. देवव्रत, रितेश कुमार, निर्मल कुमार फौजदार गुमगी पहुंचे।बीडीओ श्री प्रकाश ने कहा कि स्थानीय मुखिया को निर्देश दी गई कि आस-पास क्षेत्र में सेनिटाइज करें और मास्क बिना पहने कोई भी व्यक्ति बाहर नही निकलने दिया जाये। स्वास्थ्य टीम ने गुमगी से पचास संदिग्ध लोगों का कोविड जांच हेतु सेम्पल लिया गया।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।
Be alert and use masks actually this is your safety