तेजपुर में वार्ड सदस्य मो इस्माईल अंसारी ने कोविड 19 का टीका लगवाकर औरो को किया उत्प्रेरित,बिल्कुल सुरक्षित है ,अफ़वाह से दूर भयमुक्त होकर ले टिका : योगेश पाण्डेय
पोबी पंचायत के ग्राम तेजपुर उ प्रा वि तेजपुर में कोविड 19 का 45 आयुवर्ग से अधिक ग्रामीणों का टिकाकरण ए एन एम पूजा कुमारी द्वारा किया गया। वार्ड सदस्य मो इस्माईल अंसारी को सबसे पहले टिका लगा कर प्रारम्भ किया गया। इस्माईल अंसारी ने कहा कि अपना घर परिवार मुल्क़ की हिफाज़त व बेहतरी के लिए बिना झिझक का कोविड 19 का टिकाकरण करवा कर फ़र्ज़ अदा करने की ज़रूरत है। युवा समाजसेवी योगेश कुमार पाण्डेय ने ग्रामीणों को कोविड 19 के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि भयमुक्त होकर अफ़वाह से दूर निर्भीकता पूर्वक सुरक्षित कोविड 19 का स्वयं टिकाकरण करवाते हुए औरो को भी उत्प्रेरित करने की प्रबल आवश्यक्ता है। कोविड 19 के निर्धारित नियमों का धरातलीय अनुपालन कर ही कोरोना मुक्त राष्ट्र निर्माण संभव है। डालसा पीएलवी सुबोध कुमार साव , पंचायत सचिव सत्यनारायण यादव, पारा शिक्षक लखी देवी,रमेश यादव,जे एस एल पी एस के प्रदीप स्वर्णकार ,आंगनबाड़ी सेविका साजदा खातुन ,विशेश्वर सिंह,सहिया ने भी लोगो को जागरूक किये। मेदनीटाँड़ में ए एन एम लीलावती कुमारी,मनीषा कुमारी द्वारा 45 आयुवर्ग से अधिक के नागरिकों का टिकाकरण किया गया। सहिया नीतू सिंह,जलसहिया प्रीति सिंह,आंगनबाड़ी सेविका झनिया देवी,पोषण सखी कलावती कुमारी,सहिया साथी रागिनी देवी, युवा समाजसेवी रविन्द्र सिंह सोलंकी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।