देवघर:- गुरुवार की दोपहर को देवघर के लोग उस समय हैरत में पड़ गए जब उन्होंने आसमान में सूर्य के चारों तरफ एक अनोखी रिंग देखी। सूर्य के चारों तरफ ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने आसमान में बड़ा गोला बना दिया हो और सूर्य को उसमें कैद कर दिया हो। सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल होते ही लोग इस अद्भुत नजारे को देखने अपने छतों पर पहुंच गए।
वहीं मौसम वैज्ञानिकों ने घटना को सामान्य बताते हुए कहा कि जब वातावरण में धूल के अतिसूक्ष्म कणों की मात्रा अधिक हो जाती है तो उसका संपर्क पर्याप्त नमी से हो जाता है। सूरज की किरणों के टकराने पर धूल कण के सम्पर्क में आने वाली नमी किरणों को बिखरा कर एक इंद्रधनुष का घेरा बनाती है। जिससे सूर्य की रोशनी का रिफलेक्शन चेंज होता है और यह प्रक्रिया हमें गोल घेरे के रूप में दिखाई देती है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।