धनवार:- धनवार प्रखंड के बोनासिंघा गावँ में जगदीश महतो के 30 डिसमिल जमीन में लगी पेड़ (जिसमे सागवान,सीसम तथा गामहर के पेड़ थे ) मे शुक्रवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने आग लगा दी जिससे जंगल के सारे पेड़ नष्ट हो गए तथा जंगल मे रखे हुए जलावन भी जल कर राख हो गए । वहीं इससे खेतों में लगी फसले आग की चपेट में आने से बच गई है लेकिन फसलों को जानवरों से बचाने के लिए लगे घोरान जल कर राख हो गए। जब सुबह लोग अपने-अपने खेत तरफ पहुँचे तो देखा कि जंगलों में धुँ-धुँ कर पेड़ जल रहे है वहीं लोगों की सहायता से आग में काबू पा लिया गया है ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।