नशा और हिंसामुक्त समाज बनाना प्राथमिकता:-नसीब अली
जमुआ:-युवा सामाजिक कार्यकर्ता एवं राष्ट्रवादी विचार धारा के लिए चर्चित नसीब अली कम उम्र में ही बड़े बड़े कारनामे कर रहे हैं।वे युवाओँ को जगाने एवं युवाओँ में लग रहे नशे की लत को छुड़ाने के लिए सोशल साइट पर बहुत सक्रिय हैं।जमुआ में उन्होंने प्रेस प्रतिनिधयों से आग्रह किया कि नशा मुक्त और हिंसामुक्त समाज निर्माण में उनका सहयोग करें।कहा कि जिस कदर शराब की पैठ हर समाज हर गांव में हो रही है सभ्य समाज के लिए बहुत ही घातक है।
कहा कि मांसाहार भी लोग कम से कम करें।कहा मांसाहार ही कई रोगों की जड़ है।कहा कि वेज भोजन से न केवल शरीर स्वस्थ बल्कि मस्तिष्क भी स्वस्थ रहता है।उन्होंने कहा आंख मूंदकर नरेंद्र मोदी का विरोध करने वाले उन्हें मजबूत कर रहे हैं।देश के पी एम के कार्यों की सराहना पूरी दुनियां कर रही है।पर कुछ लोगों को देश की शान बढ़ने देश की तरक्की बढ़ने से हाजमा गड़बड़ाने लगता है।कहा सबको साथ लेकर चलने का युग है।कहा तुष्टिकरण करने वाले के दिन लद गए।उन्होंने कहा जन सन्गठन जन जन की आवाज़ के आई टी सेल प्रभारी एवं सन्गठन के प्रवक्ता हैं ।