पीड़ित परिवारों से मिले पुर्व विधायक इंसाफ़ के लिए साथ का दिया आश्वासन ।
बेंगाबाद/दीपक कुमार वर्मा:- प्रखंड के हरिला पंचायत अंतर्गत नईटांड गांव मे बीते 14 अप्रेल को आत्महत्या कर जान देने वाले अमीष कुमार के परिजनों से गांडेय के पुर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा मिले और आत्महत्या की पूरी जानकारी ली। वही परिजनों द्वारा आत्महत्या के लिए दबाव बनाने के कई साक्ष्य जय प्रकाश वर्मा को दिखाते हुए पूरी बात बताई। साथ ही प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि अमीष के जिस मोबाइल मे आत्महत्या करने के लिए दबाव बनाने का साक्ष्य है वो मोबाइल बेंगाबाद एस आई पंकज दुबे के कब्जे मे है फिर भी दोसियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है। परिजनों ने बताया कि सक है कहीं उस सबूत को नष्ट नहीं कर दिया जाए साथ ही लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन तत्काल कारवाई नहीं करती है तो हम सब सड़कों पर उतरेंगे। पूरी जानकारी और साक्ष्य देखते हुए जय प्रकाश वर्मा ने कहा कि जिस तरह के सबूत है उससे साफ पता चलता है कि अमीष को आत्महत्या के लिए काफी दबाव बनाया गया है और उसके साथ बेरहमी से मार पीट भी किया गया है इसके बाद भी प्रशासन के खामोशी पर सवाल उठता है अगर अमीष के परिजन गांव समाज सड़कों पर उतरते है तो मैं उसके साथ हूं। प्रशासन को तत्काल दोषियों पर कारवाई करने की जरूरत है नहीं तो आंदोलन होगा। आम व्यक्ति के विश्वाश का इम्तिहान ना ले प्रशासन।
ADVERTISEMENT