बिरनी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि , बोले उनके सहादत को देश कभी नहीं भूलेगा
बिरनी:-आज दिनांक 07/04/2021 को छत्तीसगढ़: नक्सलियों से लोहा लेने के दौरान 23 जवान शहीद हुए जवानों के सम्मान में आज सरण्ड़ा ,बिरनी में विहिप् ,बजरंग दल के द्वारा कैंडल मार्च गया। आज शाम क़रीब 5 बजे कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन व्रत धारण कर शहीद जवानों के प्रति सम्मान सभा आयोजित किया गया । इस दौरान विहिप् ,बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि बस्तर इलाके में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे जोनागुड़ा गांव के पास नक्सलियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ( पीएलजीए ) बटालियन और तरैम के सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी।
मुठभेड़ तीन घंटे से अधिक समय तक चली इस दौरान 30 जवान घायल हुए हैं । घायल जवानों में से सात जवानों को रायपुर के अस्पताल में तथा 23 जवानों को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । दूसरी ओर बजरंग दल संयोजक ईश्वर पंडित बताया कि नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच 4 घंटे तक गोलीबारी हुई ।नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है । हमारे सुरक्षाकर्मियों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी , शहीदों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि उनकी शहादत को देश कभी नहीं भूलेगा। विज्ञापन
मौके पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में बजरंग दल संयोजक ईश्वर पंडित, बजरंगी रोहित, निरंजन वर्मा, बब्लू यादव, गौतम सिंह, प्रेम तर्वे, अजय, विशाल, चंदन, संजीत, जयनंदन, सिकन्दर, सनोज, मंगेतर, जितेंद्र, दिपक,विकास तथा अन्य कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।