बेंगाबाद के खुटरी में आज भाकपा माले की एक लोकल कमेटी का सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें तेलोनारी, ताराटांड़ तथा ओझाडीह पंचायत के पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
सम्मेलन में मोदी सरकार द्वारा लाए गए काले कृषि कानूनों के विरोध सहित स्थानीय जन सवालों पर भी जोरदार तरीके से संघर्ष शुरू करने का प्रस्ताव पारित करते हुए 21 सदस्यीय लोकल कमेटी का गठन किया गया।
ADVERTISEMENT
नवगठित कमिटी ने सर्वसम्मति से फोदार सिंह को सचिव तथा धनेश्वर दास एवं शंकर यादव को सह सचिव के रूप में चुन लिया।