मधुपुर उपचुनाव में गठबंधन प्रत्याशी की होगी जीत :- साहिल सहाय
भारतीय युवा कांग्रेस प्रवक्ता सह जिला यूथ कांग्रेस कमिटी कार्यकारी जिला मीडिया प्रभारी सह जमुआ विधानसभा अध्यक्ष साहिल सहाय मधुपुर उपचुनाव जीतने का दावा करते हुए कहा यह सीट परंपरागत झामुमो की सीट रही है मधुपुर की जनता आज से नहीं कई वर्षों से इस सीट पर झामुमो के कद्दावर नेता हाजी हुसैन अंसारी को जिताने का काम किया है !
लेकिन उसके असामयिक निधन हो जाने के कारण झारखंड के गठबंधन की सरकार ने मधुपुर जनता को एक बड़ा तोहफा दिया उसके पुत्र हफीजुल हसन को उम्मीदवार बनाया है साथ ही उन्हें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री भी बनाया गया है !
श्री सहाय ने कहा आज भाजपा ने जिसे उम्मीदवार बनाया है मधुपुर की जनता ने उनको एक बार नकारने का काम किया है और अस्पष्ट मधुपुर की जनता से पता चलता है कि पार्टी बदल लेने से जनता उसे स्वीकार नहीं करेगा !