गिरिडीह:-आज सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट कमेटी को ओर से ट्रस्ट के गिरिडीह जिला के गांडेय प्रखंड के झरघट्टा पंचायत के विभिन्न गॉव की महिलाओं को यूपीएस डोरिया विद्यालय के प्रांगण में संस्था के जिला समन्वयक चन्दन पाण्डेय के उपस्थिति में ट्रस्ट की ट्रेनर लक्ष्मी कुमारी, व सरिता कुमारी के द्वारा गांडेय के विभन्न पंचायत से आए महिलाओ को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया ।इसमें सभी आए हुए महिलाओ को ट्रस्ट के ओर से पापड़, मोमबत्तियां,अगरवत्ती, बड़ी, सैनिटरी नैपकिन पैड आदि के प्रशिक्षण दिया जाता है ।ट्रस्ट के ओर से जो महिलाओ प्रशिक्षक के लिए प्रशिक्षण दिया गया था,बाद में उक्त प्रशिक्षित महिलाओं द्वारा गिरीडीह के सभी प्रखंडों के सभी गावो में प्रशिक्षण शुरू दिया गया।संस्था की ओर से जिला समन्वयक चन्दन पाण्डेय ने बताया कि ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य गरीब एवं असहाय लोगो को मदद करना एवं महिलाओ को आत्मनिरभर बनाना संस्था का मुख्य उददेश्य है।
ट्रेनर लक्ष्मी कुमारी ने कहा कि जो महिलाएं ट्रेनिंग लेकर आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं संस्था उनको भरपूर सहयोग करेगा।संस्था की कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता कुमारी ने बताया कि संस्था ट्रस्ट की महिलाओं की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहायता भी करती है।मौके फूलमती देवी,बबिता देवी,झझवा बीबी, सुनीता देवी,अनीता देवी, जावेदा खातून, समीना बीबी, सबीना खातून, झावा देवी,बिमला देवी,शबाना परवीन,व संस्था की कंप्यूटर ऑपरेटर सरिता कुमारी आदि उपस्थित थी।