गिरिडीह:- हाथी के हमले में ग्रामीण महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय सुबह महिला जंगल मे महुआ चुन रही थी। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बजटो गांव के समीप कुरकुरिया पहरी जंगल है बजटो की रहने वाली 32 वर्षीय ललिता देवी महुआ चुनने जंगल गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों के साथ परिजन मौके पर पहुंचे। इधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार की सुबह महिला महुआ चुनने जंगल की तरफ गयी थी इसी दौरान हाथी ने कुचल दिया।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।