मास्क व हेलमेट के खिलाफ चला सघन जांच अभियान




गिरिडीह:-  हेलमेट व मास्क नहीं लगाने वालों की अब खैर नहीं है। इसके लिए जिला परिवहन विभाग व गिरिडीह पुलिस की संयुक्त चेकिंग अभियान जगह बदलकर रोजाना की जा रही है। आज अंबेडकर चौक में हेलमेट व मास्क की चेकिग अभियान चलाया गया। इस दौरान बिना हेलमेट के कई लोगों का फाइन किया गया। इसी तरह कई लोगों को बिना मास्क के पकड़ा गया। इन लोगों से फाईन वसूल किया गया।  

अंबेडकर चौक से  पुलिस पधाधिकारी सभी छोटे-बड़े वाहनों पर आने-जाने वाले लोगों को मास्क व हेलमेट लगाने की हिदायत दी गई। इस दौरान कई लोग बिना हेलमेट व मास्क के अपने-अपने वाहन सरपट दौड़ा रहे थे। इन लोगों को पुलिस ने रोका और बाद में समझाकर तुरंत मास्क खरीदकर लगाने की बात कही। इसलिए एहतियात के तौर पर सभी लोगों घर से लेकर बाहर आने-जाने में मास्क व वाहन चलाते समय हेलमेट का जरूर उपयोग करें, ताकि स्वस्थ रहे और सुरक्षित अपने घर जाए। बहुत से लोग कोरोना वायरस खत्म होने की बात कहकर खुलेआम बिना मास्क के घूम रहे हैं। ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। क्योंकि सबसे पहले जान बचाना सबकी प्राथमिकता है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page