राष्ट्रीय यादव सेना जमुआ प्रखण्ड कमिटी एवं राजद कार्यकर्ताओं ने लालू यादव को जमानत मिलने पर मनाया जश्न, जमकर किया आतिशबाजी
जमुआ गिरीडीह । रविवार को राष्ट्रीय यादव सेना जमुआ प्रखंड कमेटी के द्वारा गरीबों ,दलितों, वंचितों के मसीहा लालू प्रसाद यादव जी को जमानत मिलने पर जमुआ चौक पर जमकर आतिशबाजी की गई । एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मिठाई खिलाकर फटाका फोड़कर जश्न मनाया गया ,वहीं सभी यदुवंशियों एवं राजद के कार्यकर्ताओं में जोश देखा गया l
मौके पर उपस्थित राष्ट्रीय यादव सेना के जिला युवा संगठन मंत्री विकास यादव ने कहा कि लालू यादव हम सबों के आन बान शान हैं और सामाजिक न्याय की जीत हुई है मौकापरस्त ताकतों की हार हुई है और हम सब की जीत हुई है l लोगों को न्यायपालिका पर भरोसा रखना चाहिए । लालू यादव और लालू यादव के परिवार ने एक बड़े इम्तिहान पास करके एक नया मुकाम हासिल किया है और लालू यादव पूरे देश के दलितों वंचितों, गरीबों और असहायों के नेता है ,मसीहा हैं और रहेंगे ।लालू यादव एक आवाज है ,एक नाम नहीं है सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं l
ADVERTISEMENT
मौके पर राजद के आकाश यादव, राष्ट्रीय यादव सेना के युवा प्रखंड अध्यक्ष निरंजन यादव, पंकज यादव ,भगीरथ यादव, पुरन यादव ,सुभाष यादव, पवन यादव, रामेश्वर यादव, संतोष यादव, छोटू यादव, नागेश राणा ,साहेब अंसारी , विवेक यादव , मनोज यादव, मनीष यादव , मंटू यादव , अनुराग यादव , छोटू यादव , मिथलेश यादव , रविरंजन यादव , बबलू यादव , ब्रह्मदेव यादव आदि लोग मौजूद थे ।