गिरिडीह:-बीते होली के दिन बेंगाबाद थाना क्षेत्र के न्यू गिरिडीह स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक के पास मिली शव का पर्दाफाश गिरिडीह पुलिस ने कर दिया है। घटना को अंजाम देने में इसी के दो साथियों का हाथ था इन दोनों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया यह जानकारी एसडीपओ अनिल सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर दी है। उन्होंने बतया की शव की पहचान बुधन मुर्मू के रूप में की गई इन्हीं की दो साथियों सुरेश राणा (35) और शनीचर राय (32) ने अपने ही दोस्त बुधन मुर्मू को बेरहमी से पत्थर से सिर कुचल कर हत्या की थी। ये दोनों आरोपी बेंगाबाद क्षेत्र के रहने वाले है। घटना को अंजाम देने वक्त तीनों साथ में ही थे किसी बात को लेकर दोनों में आपसी झगड़ा हुआ जिसके बाद आरोपी सुरेश राणा और शनीचर राय ने अपने दोस्त बुधन मुर्मू को बेरहमी से पत्थर से सिर कुचल कर हत्या कर दी।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।