गिरिडीह: पिछले चार महीने से वार्ड नम्बर 32 कई इलाकों में नगरनिगम का पानी नही आता है,पाईप तो लगा हुआ है लेकिन पानी के लिए परेशान है जनता।
माले नेता राजेश सिन्हा को आज बुलाया गया वस्तुस्थिति बताई गई,श्री सिन्हा ने कहा कि जो पॉवर में है उनको जनता से काम नही है जबकि जनता परेशान है सिर्फ वोट किसको दे, जिससे मेरा जाती,धर्म,कॉम,वाला जीत जाए यदि तीनो में कोई सक्सेस नही हो तो पैसे वाले जीत जाए यही बड़ा प्रॉब्लम है,जब जनता को जरूरत होती है तब भाकपा माले को याद करते है कई लोग,माले आंदोलन करता है काम होता है जनता भूल जाती है,अभी यही राजनीति हावी है,इसलिए छोटी छोटी सुविधाएं भी जनता से छीन लिया जाता है।
माले नगरनिगम के वार्ड कमिश्नर, नगर आयुक्त,और डिप्टी मेयर के साथ गिरिडीह के जनप्रतिनिधि से न्यूज़ के माध्यम से एक मैसेज देने का काम करेगा,यदि 4-6 दिनों में नही होगा कार्य तो वार्ड कमिश्नर को लेकर और नगर निगम प्रांगण में हड़िया देकची लेकर पहुचेंगे मुहल्ले वाले।
श्री सिन्हा ने कहा कि हरेक वार्ड या मुफ़्फ़शिल या पीरटांड़ की स्थिति यही है किंतु जनता में एकत्रित होने की ताकत आज की राजनीति खत्म करते जा रही है,जल्द इसे बदलना होगा यह लोकतंत्रके लिए खतरा है,भाकपा माले लोकतंत्र की रक्षा करेगा यदि आंदोलन की जरूरत होगी तो बढ़ चढ़ कर भाग लेगा,श्री सिन्हा ने कहा कि फारेस्ट ऑफिस के सामने मोहनपुर में भी यही हाल था ढाई साल से पानी उपलब्ध नही था माले के प्रयास से आज सब खुश है,जल्द वही कार्य यहाँ भी होगा।