विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन ।



गिरिडीह – जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में सोमवार को पुलिस सेवा से हवलदार चंद्रदीप पासवान, रामेश्वर राम एवं हवलदार चंद्रिका यादव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिनव कुमार एवं संचालन सुरज राम ने किया ।कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कामेश्वर रजक , कुंवरलाल पहान एवं नवल किशोर गिरि उपस्थित थे । अध्यक्षीय सम्बोधन में कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अभिनव कुमार ने कहा कि गांव और समाज का सेवा करते करते हम लोगों ने देश सेवा करने का काम ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा के साथ करने का काम किया हूं यह सबसे बड़ा सेवा है । 



श्री कुमार ने कहा कि हवलदार चंद्रदीप पासवान, रामेश्वर राम एवं हवलदार चंद्रिका यादव ने बहुत ही ईमानदारी और लगन से अपने दायित्व का निर्वहन किया है । एक दिन ना एक दिन सभी अधिकारी और पुलिसकर्मी को सेवानिवृत्त होना तय है जिस तरह से जन्म के बाद मृत्यु भी होता है ठीक उसी प्रकार नौकरी मिलने के बाद सेवानिवृत्त होना भी तय है । हम लोगों के बीच से भले ही सेवानिवृत्त होकर यह तीनों व्यक्ति जा रहे हैं लेकिन मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जहां भी रहें अपने परिवार और समाज के साथ स्वस्थ और सुखी संपन्न रहें ।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कामेश्वर रजक ने कहा कि इन लोगों की ईमानदारी और अपने दायित्व निर्वहन करने की जो से ली थी आज भी हम पुलिस पदाधिकारियों में इनकी कमी महसूस होगी । समाज सेवा और देश सेवा दोनों ही महत्वपूर्ण सेवा है जो इन लोगों ने करने का काम किया और शेष जिंदगी अपने समाज की सेवा करने में बिताने का काम करेंगे । यह बहुत ही बड़ी उपलब्धि है । मौके पर कुंवर लाल पाहान , नवल किशोर गिरी , गजेंद्र कुमार ,उमेश पासवान ,अमर प्रसाद, हुलास राम ,विकास पासवान, संजय पासवान ,अशोक पासवान, संजय राम समेत कई लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन जयनारायण पासवान ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page