जमुआ/शिव कुमार:- प्रखंड के वीडियो भोलेनटियर के सामुदायिक सम्वाददाता वीना भारती ने आज प्रखंड के बेरहाबाद पंचायत अंतर्गत घोरंजो में एक बैठक हुआ जिसका अध्यक्षता मिथिलेश कुमार की अगुवाई में हुई जिसमें पंचायत के कई ग्रामीण उपस्थित थे और मीना भारती ने सभी को सरकार की ओर से चलाई जा रही है कल्याणकारी योजना के बारे में जानकारी दिया साथ ही वैसे परिवार जो सक्षम योग है लेकिन सरकार की सुविधा नहीं ले पा रही हैं उसे सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना से जोड़ने का काम किया !
Advertisement
उक्त कार्यक्रम में घोरंजो गांव वृद्धा लोग जो वृद्धा पेंशन योजना से वांछित थे! उसे वृद्धा पेंशन के लिए फॉर्म भारी और साथ साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक आवेदन तैयार किया गया वहां के वृद्धों ने बताया कि हम लोगों को वृद्धा पेंशन नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी हो रही है और जीवन ज्ञापन करने मे कठिनाई उत्पन हो रही है ईन सभी जानकारी देने मे और दस्तावेज तैयार करने में बृजेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई मौके पर शिबू तुरी, बासुदेव भोक्ता, सकलदेव चौधरी, कार्तिक यादव, जगदीश महथा, गुल्ली भोगता, सहदेव मिंया इत्यादि उपस्थित हुए