महिला की मौत का कारण हार्ट अटैक : डॉ राजेश कुमार दुबे ।
जमुआ/शिव कुमार:- प्रखंड के सियाटांड़ अंतर्गत गोल्हैया निवासी सुमा देवी उम्र 50 वर्ष पति लेखों महतो का कल निधन हो गया। महिला ने बुधवार को कोविड-19 का वैक्सीन लिया था। दरअसल मामला यह है की देश में कोरोना के दूसरे स्टेप तेजी से फैल रहा है इसको लेकर सरकार भी गंभीर है और ग्रामीण क्षेत्र से शहरी क्षेत्रों में जगह – जगह पर कैंप लगाकर कोविड-19 का वैक्सीन लगाया जा रहा है इसी बीच गोल्हैया में भी बुधवार को कैंप का आयोजन किया गया था जिसमें 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले को कोविड-19 का टीका दिया गया ! उसी दिन सुमा देवी ने भी कोविड 19 का वैक्सीन लिया था उसके बाद धीरे धीरे उसका तबीयत बिगड़ता चला गया उसके परिजन से पता चला की कोविड-19 वैक्सीन लेने से पहले बिल्कुल स्वस्थ थी लेकिन हार्ट की पेशेंट थी जिसका दवाई भी चल रहा था ।
जिस दिन वैक्सीन लिया उसी दिन से धीरे धीरे तबीयत बिगड़ता गया ! लोगों ने सोचा वैक्सीन लिया इसके कारण तबीयत खराब है धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा इसी उम्मीद में थे लेकिन रविवार सुबह 4:00 बजे उसका निधन हो गया जिसको लेकर परिवार में मातम पसरा हैं उसके दोसंदीप कुमार वर्मा 30 ,कुलदीप कुमार वर्मा26 पुत्र जो गुजरात के सूरत शहर में कपड़े मार्केट में काम करके अपना आजीविका चलाते हैं ! दाह संस्कार में नहीं पहुंच पाए पुत्र ग्रामीणों ने किया अंतिम संस्कार !वही अब लोग वैक्सीन लगाने से डर रहे है। इससे पहले भी वैक्सीन लेने के बाद जान जाने की खबर है लेकिन उसके मौत का कारण की जानकारी नहीं मिल पाया है। लोगों के मन मे बैठा डर चिंता का विषय है ऐसे मे स्वास्थ्य विभाग को गंभीर होने की जरूरत है ताकि वैक्सीन लेने से पहले उसे सारी जानकारी दी जाए साथ ही जिसे वैक्सीन दिया जा रहा हो उसकी जांच पहले हो ऐसा व्यवस्था सुनिश्चित करे। इस मामले को लेकर जमुआ स्वास्थ विभाग के डाक्टर राजेश कुमार दुबे से बात करने पर उन्होंने कहा कि उस महिला की मौत वैक्सीन से नहीं बल्की हार्ट का पुर्व से मरीज़ रही है और हार्ट से ही उसकी मौत हुई है। साथ ही डाक्टर राजेश ने वैक्सीन को लेकर कहा कि इस से किसी को किसी तरह का नुकसान नहीं है बल्कि यह हमे कोरोना जैसे बीमारी से लडने के लिए मजबूत बनाती है । इसलिए लोग अफवाहों पर ध्यान ना दे और बिना डरे अपनी बारी आने पर जरूर वैक्सीन लगाए साथ ही मास्क का उपयोग करे। आने वाले व्यक्त मे कठिन समय से गुजरना होगा जिसके लिए हमे अभी से तैयार होने की जरूरत है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।