गिरिडीह-दुर्घटना में दो लोग घायल होने की मामला प्रकाश में आया है । सूत्रों ने बताया कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के के पचरुखीटांड़ के पास मंगलवार सुबह अचानक दो बाइक में सीधी टक्कर हो गई । मोटरसाइकिल पर सवार भेलवाघाटी निवासी डोमन मियां के पुत्र मुमताज अंसारी एवं शकूर मियां के पुत्र कमरुद्दीन अंसारी घायल हो गया । घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी लाया गया । परिजनों ने बताया कि दोनों युवक की स्थिति सामान्य है ।
बताया कि मंगलवार सुबह दोनों युवक अपने घर से जंगल की ओर गया था । घर वापस आने के क्रम में पचरुखी टावर के पास मोटरसाइकिल या अनियंत्रित हो गया और दोनों युवक गिर गए । इसकी सूचना किसी ने उनके परिजनों को दिया जहां घटनास्थल से दोनों युवकों को बेहतर इलाज के लिए भेलवाघाटी पुलिस ने देवरी लाया गया । नील आज के बाद स्थिति को सामान्य देखते हुए दोनों को अपने घर वापस भेजा गया ।