स्वास्थ्य उप केंद्र का निर्माण गलत जगह होने से रोक लगाने को लेकर ग्रामीणों ने सिविल सर्जन को दिया आवेदन…


गिरिडीह-जिला अंतर्गत देवरी प्रखंड के भेलवाघाटी पंचायत अंतर्गत स्वास्थ्य उप केंद्र जगसीर में निर्माण कार्य का स्वीकृति मिला है । इस कार्य को संवेदक के द्वारा मनमाने तरीके से अन्ययत्र सुनसान जगह पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है । जिस स्थान पर स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है उस स्थान पर जनता को कोई लाभ होने वाला नहीं है । ग्रामीणों ने आवेदन में सिविल सर्जन को अवगत कराते हुए कहा है कि भेलवाघाटी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है । सुरक्षा की दृष्टिकोण से सुनसान जगह पर बनाने से स्वास्थ्य उप केंद्र में डॉक्टर अथवा अन्य कर्मी रहने से आनाकानी भी कर सकते हैं । हम ग्रामीणों को जहां स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके वैसे स्थान पर निर्माण कराने से बेहतर होगा एवं ग्रामीणों को भी इसका लाभ मिल सकेगा ।तथा पुर्व में स्वास्थ्य उप केंद्र थाना के पास ही बना हुआ है । उसी स्थान पर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य कराने की मांग कर रहे है । बताया गया कि भेलवाघाटी थाना के पास जमीन उपलब्ध है । इसलिए थाना के बगल ही स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण कराने से ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकता है । 



गलत जगह निर्माण कार्य को रोकने के लिए दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर कर कार्य पर रोक लगाने की मांग किया है । आवेदन में फागु हेम्ब्रोम , शिरु लाल मरांडी , प्रभु हेम्ब्रोम , किशोर राम , मुमताज अंसारी , सोना हेम्ब्रोम , इस्लाम मियां , राहुल कुमार , सुरेश तुरी , पैमिया देवी लिलावती देवी ,तारो देवी , सुदामा देवी समेत कई लोगों का हस्ताक्षर है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page