गिरिडीह नगर निगम में कोरोना काल के मद्देनजर की अहम फैसला


गिरिडीह नगर निगम में कोरोना काल के मद्देनजर की अहम फैसला

चन्दन पाण्डेय,गिरिडीह

आज दिनांक 30/4/2021को गिरिडीह के सभागार में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए  उपमहापौर की अध्यक्षता में नगर निगम स्टेंडिंग कमिटी की बैठक आहूत की गई जिसमें कोरोना जैसी आपदा से नागरिकों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कई निर्णय लिया गया  :-

 1.सभी 36 वार्ड के हर गली मोहल्ले का सेनेटाइजेशन सुनिश्चित हो सके इसके लिए दो अतिरिक्त सेनेटाइजर वाहन रखने का निर्णय।

2.सभी वार्ड पार्षद को आवश्यक केमिकल उपलब्ध कराना सुनिश्चित हो ताकि वार्ड पार्षद मैनुअल मशीन से संकरी गलियों के प्रत्येक घर तक सेनेटाइज करा सकें।

3. कोरोना काल में सफाई व्यवस्था को और दुरूस्त करने के लिए 30अतिरिक्त सफाई कर्मचारी रखने की स्वीकृति।

4.सभी वार्ड पार्षदों को दो बोरा ब्लिचिंग, चार बोरा चूना और दो पैकेट गेमेक्सीन उपलब्ध कराने की स्वीकृति।

5.  श्मसान घाटों और कब्रिस्तानों में समुचित लाइट व्यवस्था करने तथा नियमित साफ सफाई कराने की स्वीकृति।

6  बैठक में उपमहापौर  प्रकाश राम और सभी सदस्यों ने आकांक्षा इंटरप्राइजेज की कार्य शैली पर रोश व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी  वार्डों से कुडे की नियमित उठाव सुनिश्चित हो साथ ही कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु आवश्यक समान उपलब्धता सुनिश्चित हो।

आज के बैठक में स्टेंडिंग कमिटी के सदस्य वार्ड पार्षद सुमित कुमार,गुड्डू यादव, सरिता श्रीवास्तव,रानी देवी,मो शाहबाज और अशोक राम नगर निगम के पदाधिकारी मंजूर आलम उपस्थित रहे। उसके अलावे कुछ अहम मुद्दे पर भी बात हुई:-

1. शहर में ड्रेनेज सिस्टम नहीं है तो बारिश के पानी की निकासी की क्या व्यवस्था है? 

2. कुल कितने नाले हैं,  जिनके माध्यम से बारिश और घरों से निकलने वाले पानी की निकासी शहर के बाहर होती है ?

3. वर्तमान में मौजूद नालियों और नालों के पानी निकासी की कितनी क्षमता है और अभी घरों से प्रतिदिन कितना पानी निकलता है ?

4.  शहर का कितना प्रतिशत हिस्सा नाली और नालों से वंचित है, वे कौन-कौन मोहल्ले हैं  ?

5. पांच साल के अंदर कितनी नई कालोनियां बसी हैं,  उनमें नाली और नाले बनाए गए हैं या नहीं ।

बैठक में सर्वसम्मति से समिति द्वारा लिए गए  उपरोक्त सभी निर्णय के अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया ताकि कोरोना जैसी महामारी से लडने में नगर निगम अपनी भूमिका निभा सके। 

उपमहापौर ने कहा कि उप नगर आयुक्त उपरोक्त सभी निर्णय का अनुपालन शीघ्र सुनिश्चित करें और नागरिकों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। ऐसे विषम परिस्थिति में किसी भी प्रकार की लापरवाही  दुखद होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page