गिरीडीह कोरोना बुलेटिन, 01 अप्रैल 2020 से अबतक की स्थिति


कोरोना बुलेटिन :-

दिनांक 21.04.21 की स्थिति…

कुल एक्टिव मामले:- 174

★ कुल पॉज़िटिव मामले:- 30

★ कुल डिस्चार्ज मामले:- 09

★ कुल डेथ मामले:-0

★ 01 अप्रैल 2020 से अबतक की स्थिति…

★ कुल एक्टिव मामले:- 3813

★ कुल रीकवर्ड एवं डिस्चार्ज मामले:- 3619

★ कुल डेथ मामले:- 20



★ 01 अप्रैल 2021 से 21 अप्रैल 2021 तक की स्थिति:-

★ कुल पॉज़िटिव मामले:- 374

★ कुल रिकवर्ड एवं डिस्चार्ज मामले:- 206

★ कुल डेथ मामले:- 06

■ आज हुए प्राप्त पॉजिटिव मामले- 44

★ Rtpcr Test – 30

★ Trunat Test – 14

★ Rapid Antigen Test- 00

■ आज कुल सैम्पल जमा हुए- 1567

★ Rtpcr Test – 1252

★ TruNat Test – 252

★ Rapid Antigen Test – 63


■ टीकाकरण में आज की स्थिति...

★ 1st डोज लेने वाले:- 589

★ 2nd डोज लेने वाले:- 447

टीकाकरण में अब तक की स्थिति…

★ टीकाकरण 1st डोज…

★ हैल्थ केयर वर्कर्स:- 9,502

★ फ्रंट लाइन वर्कर्स:- 10,839

★ 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के टीका लेने वाले:- 1,35,173

★ टीकाकरण से अच्छादित होने वाले कुल योग्य लाभुकों की संख्या:- 1,55,514

★ टीकाकरण का 2nd डोज:-

★ हैल्थ केयर वर्कर्स:- 7,370

★ फ्रंट लाइन वर्कर्स:- 7,063

★ 45 वर्ष एवं उससे ऊपर के टीका लेने वाले:- 6,155

★ टीकाकरण से अच्छादित होने वाले कुल योग्य लाभुकों की संख्या:- 20,588

★ होम आइसोलेशन में रह रहे कुल व्यक्तियों की संख्या:- 149

गंभीर लक्षण वाले मरीज:- बुखार, खांसी, बदन में दर्द, थकावट, सूंघने की शक्ति का खत्म होना, स्वाद की शक्ति का खत्म होना, सांस लेने में कठिनाई होना, दस्त/पेट की तकलीफ़।

:कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार हेतु सदर अस्पताल, गिरिडीह में जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता एवं शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर:- 06532-250842 एवं 06532-356918 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

निजी एवं सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स की उपलब्धता…

जिले के सभी 21 निजी अस्पतालों में कुल 77 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स है, जिनमें से ऑक्यूपाइड बेड्स 17 तथा शेष बेड्स 60 है। तथा सभी 08 सरकारी कोविड केयर सेंटर में कुल ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स 46 है, जिनमें से ऑक्यूपाइड ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स 05 एवं अन्य शेष 41 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स है।

👉 अपनी सुरक्षा, अपने हाथ

👉 मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का करें अनुपालन।

👉 हाथों को साबुन से धोना याद रखे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page