घर में रहें सुरक्षित रहें :- साहिल सहाय..


 

घर में रहें सुरक्षित रहें :- साहिल सहाय

भारतीय युवा कांग्रेस प्रवक्ता साहिल सहाय ने प्रेस वार्ता करके लोगों को वैश्विक महामारी कोविड-19 के बारे में जानकारी दी और लोगों से अपील किया !

वार्ता के क्रम में श्री साहिल सहाय ने जमुआ विधानसभा क्षेत्र के साथ समस्त भारतवासियों से अपील किया कोरोना के सेकंड स्टेप बहुत तेजी से फेल रहा है . हर दिन लगभग दो लाख से अधिक कोरोना केसे मिल रही है जो चिंता का विषय है . पहले कोरोना बड़े-बड़े महानगरों और शहर में सीमित थे लेकिन अब कोरोना का मरीज गांव , कस्बे और मोहल्ला में देखने को मिल रहा है इसीलिए आप सभी कोविड-19 के गाइडलाइन को फॉलो करें और घर में रहे सुरक्षित रहें साथ ही लोगों से अपील किया कोविड-19 का वेक्सीन अवश्य ले जिससे शरीर की ऊणे डी पावर बढ़ती है जिससे हम आसानी से वायरस से लड़ सकते हैं . अगर किसी को संक्रमण रोग का लक्षण जैसे सर दर्द, बुखार ,पेट दर्द ,सर्दी ,खासी इत्यादि लक्षण देखते हैं तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में अपना कोविड-19 चेक अवश्य करवाएं !

अति आवश्यक काम पड़ने पर ही घर से बाहर निकले हर समय फेस मास्क लाग कर रखें !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page