झारखण्ड धाम बाबा मंदिर में पसरा सन्नाटा!


हीरोडीह:- जमुआ हमेशा श्रद्धालुओं आने जाने से हमेशा गुलजार रहने वाला झारखण्डधाम स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की पाबंदियों से वीरान नजर आने लगा।सुबह शाम मन्दिर की घण्टियाँ बजती रहती थीं।लग्न के मौसम में शादी ,मुंडन व जनेऊ कार्यक्रम के चलते काफी गहमा गहमी रहती थी।कभी कभी तो मन्दिर परिसर में पांव रखने भर की जगह नही होती थी।एक शादी वाले उठते उसके पहले दूसरे लोग वहाँ जगह पकड़ने इंतजार में खड़े रहते थे।



आज आलम यह है कि सुबह और शाम सरकारी पूजा के बाद मन्दिर में सन्नाटा पसरा रहता है।मुख्य द्वार पर ताले जड़े रहते हैं।कोविड 19 की दूसरी लहर की भयावहता को देख सरकार ने धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी जो लगा रखी है।इस बाबत स्थानीय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष नरेश पण्डा ने कहा कि मन्दिर में पूजा पाठ कर जीवन यापन करने वाले 50 पंडितों के घर के लोग बेरोजगार हो गए।सरकार को उन्हें न्यूनतम मुआवजे की राशि देनी चाहिए ताकि पुजारियों के परिवारों की परवरिश इस दौरान हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page