मोहल्ले के युवकों ने की बरमसिया स्थित मारवाड़ी श्मशान घाट की सफाई व कोरोना शव अंत्येष्टि


गिरिडीह:- कोविड के इस दौर में जब, आज हर जगह साफ-सफाई और स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है । शहर के बरमसिया स्थित मारवाड़ी श्मशान घाट में गंदगी का अंबार लगा था । यहां गंदगी की जद और कुव्यवस्थाओं के बीच ही शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है l बताते चलें कि बीते दिनों यहां कोरोना संक्रमित मृतकों का भी दाह संस्कार हुआ है l जिसके बाद से मोहल्ले के युवकों के द्वारा लगातार श्मशान घाट की सफाई की मांग की जा रही थी । बावजूद जिम्मेदारों ने इसकी साफ़ सफाई में दिलचस्पी नहीं ली । जिसके बाद पूरे शाशन घाट की सफाई का बीड़ा मोहल्ले के युवकों ने उठाया ।



गिरिडीह जिला साउंड एसोसिएशन के अध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव के सहयोग सेमिथुन चंद्रवंशी, रॉकी नवल, दुर्गेश ठाकुर ,अंजय यादव,गोपी किसन, राजेश राम,गोलू दास, सन्नी सिंह, मनोज राम,सनोज आदि आज सुबह को झाड़ू लेकर मारवाड़ी शमशान घाट की साफ-सफाई में जुट गए। इस दौरान उन्होंने पूरे मैदान की सफाई की  साथ ही नदी घाट में पसरे गंदगी को भी साफ किया। इसके साथ ही जमीन पर पड़े कफ़न,अर्थी, पीपीई किट,हैंड ग्लब्स, मास्क आदि अवशेषों को एक जगह एकत्रित कर नष्ट किया।इसके पूर्व इन्हीं युवकों के द्वारा शमशान घाट और मोहल्ला को भी सैनेटाइज किया गया था।


One thought on “मोहल्ले के युवकों ने की बरमसिया स्थित मारवाड़ी श्मशान घाट की सफाई व कोरोना शव अंत्येष्टि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page