17 ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से बाल विवाह रोकने की पहल की जाएगी:-सुरेंद्र त्रिपाठी


  

बाल विवाह को लेकर

 जागरूकता अभियान

17 ग्राम पंचायतों में चौपाल के माध्यम से बाल विवाह रोकने की पहल की जाएगी:-सुरेंद्र त्रिपाठी



 गांवा गिरिडीह:- शादी का सीजन शुरू हो चुका है,बाल विवाह के मामले इसी सीजन में ज्यादा सामने आते हैं। इस सामाजिक कुरीति को हम तभी खत्म कर पाएंगे जब समाज के जवाबदेह लोग इसे अपना सामाजिक दायित्व समझेंगे।

पसनौर पंचायत के सुदूरवर्ती बाल मित्र ग्राम गारीसांख,बल्थरवा,अमतरो पंचायत के बाल मित्र ग्राम अमतरो और नगवां पंचायत के बाल मित्र ग्राम ककमारी में चौपाल के माध्यम से बाल विवाह जागरूकता कार्यक्रम चलाकर ग्राम पंचायतों के द्वारा बाल विवाह न करने की अपील की जा रही है।

पसनौर ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अजय साव ने कहा कि बेटियों को पहले पढ़ाएं,उसके बाद शादी की बात करें, सुदूरवर्ती गांवों में बाल विवाह के मुद्दे हम लोग कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के साथ मिलकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

बाल विवाह के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

ग्राम पंचायत मालडा के मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय ने कहा कि बेटियों को भार न समझें,बाल विवाह की सूचना हमें उपलब्ध करवाएं, हम लोग उसे हर हाल में रोकेंगे,सत्यार्थी फाउंडेशन के साथ हम लोग कदम से कदम मिलाकर चलने को तैयार हैं।

नगवां पंचायत के मुखिया प्रतिनि धि मो.मिराजुद्दीन ने ग्रामीणों से बाल विवाह के ख़िलाफ़ एकजुट रहने की अपील की।

चौपाल का संचालन सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी और धन्यवाद ज्ञापन उदय राय के द्वारा किया गया।

मौके पर अमतरो मुखिया प्रतिनिधि अभिमन्यु रजवार,पसनौर मुखिया प्रतिनिधि अजय साव, नगवां मुखिया प्रतिनिधि मो.मिराजुद्दीन, मालडा मुखिया प्रतिनिधि दिनेश पांडेय, रमेश हांसदा,मुनील कुमार,मनोज रजवार,कलवा देवी,राहुल राजवंसी,संबंधित गांवों की आंगनबाड़ी सेविका,वार्ड सदस्य ,कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन्स फाउंडेशन के मो.आरिफ अंसारी,श्रीराम कुमार,सुरेंद्र सिंह,अनिल कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और बाल पंचायत के बच्चे मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page