गिरिडीह निजी विद्यालय संघ द्वारा एक दिवसीय उपवास सह वर्चुअल धरना ।


 

गिरिडीह निजी विद्यालय संघ द्वारा एक दिवसीय उपवास सह वर्चुअल धरना ।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज गिरिडीह जिला निजी विद्यालय संघ के तत्वाधान मे लगभग 1000 शिक्षकों ने एक दिवसीय उपवास सह वर्चुअल धरना covid 19 को ध्यान में रखते हुए अपने अपने घर या विद्यालय मे किए ,इस कार्यक्रम के जरिए शिक्षकों ने सरकार से मांग किए की,  निजी विद्यालय 15 माह से  बंद पडा है जिसके कारण शिक्षकों की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गया है।विद्यालय का किराया ,गाड़ी का किस्त ,बिजली बिल तथा गाड़ी का टैक्स डालना भी मुस्किल हो गया है।

सरकार हम निजी विद्यालय शिक्षकों लिए भी आर्थिक पैकेज का प्रबंध करे,ताकि हमलोगो भी आत्म सम्मान के साथ जी सके। 

इस धरना प्रदर्शन को सफल बनाने में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष  गयासुदिन अंसारी, सचिव दिनेश साहु, उपाध्यक्ष बासुदेव वर्मा, कैलाश महतो, अनिल कुमार वर्मा, रंजीत सोनी, गोविंद प्रसाद, संजीत विश्वकर्मा,  लोकनाथ वर्मा, मुन्ना साव, रंजन कुशवाहा, नागेश्वर वर्मा,  संत राय, अशोक साव एवं तमाम विद्यालय के शिक्षकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिए।

रिपोर्ट-पिंटू कुमार


2 thoughts on “गिरिडीह निजी विद्यालय संघ द्वारा एक दिवसीय उपवास सह वर्चुअल धरना ।

  1. Private school wale fee jitna offline main lete the utna hi online me

    Student or family ke bare koi nahi sochta bhai apna Kam banta bhand me Jaye janta wah wah ……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page