कोरोना के संभावित तीसरे वेब को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य सुविधाएं एवं चिकित्सीय उपचार को सुदृढ़ व सुगम बनाने पर दिया जा रहा है जोर


● तीसरी लहर के मद्देनजर ए.एन.एम बरमोरिया/बदडीहा में 20 वेंटिलेटर युक्त बेड चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड की तैयारी अंतिम चरण में है, चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड को आकर्षक एवं खूबसूरत बनाया गया है…

● जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए जा रहे उक्त चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड का उपायुक्त ने निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का लिया जायजा…

● पिडियाट्रिक वार्ड को सुरक्षित एवं सुविधायुक्त तैयार किया जा रहा है…

गिरिडीह, 02 जून 2021:- कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं तैयार है। कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर उचित प्रयास किए जा रहे हैं ताकि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय उपचार जिले में ही मिल सकें। कोविड संक्रमण की तीसरी लहर को लेकर भी आवश्यक तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। उक्त संभावित तृतीय लहर को नियंत्रित करने एवं 02 से 18 वर्ष तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं चिकित्सीय उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा लगातार प्रखंडों का निरीक्षण कर वहां चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ एवं बेहतर करने का कार्य किया जा रहा है। इसी के निमित्त आज उपायुक्त, श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा ए.एन.एम बदडीहा/बरमोरिया का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उपलब्ध संसाधनों का मुआयना किया तथा बताया कि उक्त कोविड केयर अस्पताल में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं मनोरंजन सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड तैयार किया जा रहा है। इस चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड में 20 वेंटिलेटर युक्त बेड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। साथ ही इसके लिए ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन पाइपलाइन, कंसेंट्रेटर व अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है। उन्होंने अस्पताल में कार्य कर रहे चिकित्सकों/स्वास्थ्य कर्मियों की जानकारी लेते हुए अस्पताल में पेयजलापूर्ति, शौचालय, बिजली की आपूर्ति व अन्य बुनियादी सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर कार्य संपादित करने का निदेश दिया। 

● ए.एन.एम बदडीहा/बरमोरिया में तैयार किए जा रहे चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं मनोरंजन की सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है:- उपायुक्त…

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के तीसरी लहर से निपटने हेतु जिला प्रशासन द्वारा एहतियाती कदम उठाएं जा रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए जा रहे डेडीकेटेड पेडियाट्रिक वार्ड में बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा एवं मनोरंजन का खासा ध्यान रखा गया है। बच्चों के खेलने के लिए कैरम बोर्ड, लूडो, मनोरंजक तस्वीरें, पेंटिंग्स, कार्टून्स व अन्य उपकरणों की सुविधा उपलब्ध कराया गया है, ताकि बच्चों का उचित इलाज के साथ-साथ उन्हें घर जैसा माहौल मिल सकें। चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड को आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र के तर्ज पर बनाया जा रहा है। इस वार्ड में दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग्स, कार्टून्स, मोटिवेशनल थीम्स एवं छोटे छोटे स्लोगन बनाए गए हैं ताकि बच्चों को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत किया जा सकें। बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता एवं देखभाल करने वालों हेतु उचित व्यवस्था कराया जा रहा है, ताकि किसी को असुविधा न हो। चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड में 2 से 18 वर्ष के बच्चों के उपचार हेतु आवश्यक चिकित्सीय सुविधाओं को सुदृढ़ एवं सुगम बनाया जा रहा है। साथ ही 24×7 बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया है, जिससे कि बच्चों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। साथ ही साथ चाइल्ड फ्रेंडली वार्ड में शौचालय, पेयजल की आपूर्ति को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। 

★:कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा प्रचार प्रसार हेतु सदर अस्पताल, गिरिडीह में जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कोविड-19 से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता एवं शिकायत के लिए कंट्रोल रूम नंबर:- 06532-250842 एवं 06532-356918 पर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

● निरीक्षण के क्रम में उपरोक्त के अलावा सहायक समाहर्ता-सह-प्रशिक्षु आईएएस, सिविल सर्जन, गिरिडीह, जिला नजारत उप समाहर्ता-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिडीह , जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएम एवं संबंधित अन्य स्वास्थ्य कर्मीगण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page