थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में कोरोना महामारी को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान।


सुनैना कुमारी/पचम्बा:- कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को लेकर राज्य में स्वथ्य सुरक्षा सप्ताह जारी है,इसी को देखते हुए इस कोरोना महामारी के बीच लोगों को सवास्थ्य एंव सुरक्षित रहने के लिए पचम्बा थाना के थाना प्रभारी नीतीश कुमार द्वारा प्रत्येक दिन पचम्बा थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अपने सदल बल के साथ सड़क पर मास्क/सेनिटाइजर का उपयोग करने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने,बिना 
आवश्यक के घर से बाहर न निकलने तथा सवास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के सारे गाइडलाइंसो का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयासरत हैं,इसी दौरान आज पचम्बा थाना प्रभारी नीतीश कुमार सदल बल के साथ खुद सड़कों पर घूम घूमकर लाउडस्पीकर द्वारा एनॉन्स कर के आम नागरिकों एंव दुकानदारों को जागरूक किया गया कि कोरोना अभी खत्म नही हुआ है,अभी भी हम सब की बीच है इसलिए मास्क का उपयोग सामाजिक दूरी,एंव सेनिटाइजर का उपयोग करते रहें,साथ ही सभी दुकानदारों से भी अपील की गई कि दुकान पर आने वाले हर ग्राहक को मास्क पहनने का अनुरोध करें जागरूक करें।इस पूरे जागरूकता अभियान के दौरान थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ साथ एसआई रामदुलार,एंव एएसआइ राजीव कुमार सिंह समेत कई जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page