माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड श्री बन्ना गुप्ता द्वारा राज्य के सभी जिलों में पीसीवी टीकाकरण अभियान का वर्चुअल शुरुआत किया गया…


माननीय स्वास्थ्य मंत्री झारखंड श्री बन्ना गुप्ता द्वारा राज्य के सभी जिलों में पीसीवी टीकाकरण अभियान का वर्चुअल शुरुआत किया गया…

====================

● जिला स्तर पर सिविल सर्जन, गिरिडीह द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, गार्डेनर गली में बच्चों को टीका लगाकर पीसीवी का शुरुआत किया गया…

====================

● यह टीका न्यूमोनिया जैसी बीमारियों से बच्चों की पूरी सुरक्षा करेगा:- सिविल सर्जन…

====================

● संपूर्ण टीकाकरण आपके बच्चों को जानलेवा बीमारियों से बचाता है:- सिविल सर्जन…

====================

गिरिडीह, 17 जून 2021: न्यूमोकोकल कांजूगेट वैक्सीन (पीसीवी) के नियमित टीकाकरण को अभियान में शामिल कर लिया गया। जिला स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र, गार्डेनर गली में सिविल सर्जन के द्वारा बच्चे को पीसीवी का टीका लगाकर पीसीवी वैक्सिनेशन अभियान का शुभारंभ किया गया। हर साल बच्चों को नियमित रूप से अब यह टीका लगाया जाएगा। इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि यह टीका न्यूमोनिया, मेनिनजाइटिस जैसी बीमारियों से बच्चों की पूरी सुरक्षा करेगा। 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दरों में भी कमी आएगी। इसलिये आज से नियमित टीका के तहत सभी सरकारी अस्पताल, स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों को नि:शुल्क दिया जाएगा। न्यूमोकोकल कांजुगेट टीकाकरण निमोनिया पीड़ित बच्चों के स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा। बरसात का मौसम आते ही संभावित कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के अलावा बच्चों को निमोनिया से भी सुरक्षित रखने का प्रयास जिले में तेजी से शुरू हो गया है। इसी क्रम में निमोनिया से बचाव के लिए जिले के टीका के लिए पात्र सभी बच्चों का पीसीवी टीकाकरण किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला आरसीएच पदाधिकारी, डीपीएम, एनएचएम व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page