प्रथम संस्था के प्रयास से ड्रॉपआउट बच्चों का हुआ नामांकन,बच्चे भविष्य निर्माण की ओर बढ़े।


प्रथम संस्था के प्रयास से ड्रॉपआउट बच्चों का हुआ नामांकन।बच्चे भविष्य निर्माण की ओर बढ़े।

राजधनवार प्रखंड के अंतर्गत प्रथम एवं यूनिसेफ के तत्वधान में चयनित 20 गांव के वैसे बच्चे जो सामाजिक, आर्थिक, एवं कमजोर शैक्षणिक स्थिति के कारण अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था ।

उन बच्चों को पुनः विद्यालय से जोड़ने के लिय स्वयंसेवी संस्था प्रथम ने काफी पहल की है।संस्था के प्रतिनिधि चंद्रशेखर भैया ,रविशंकर झा पिन्टू यादव,कविता ,अनिता  के प्रयास से पहाड़पुर, मामा अहरी ,दुघरवा, पंचरुखी,कृपालपुर, डोरंडा, एकडेरा,जरीसिंगा एवं डुंडराटांड़ ,कोन्द्रताण्ड इत्यादि गाँव के ड्रॉप ऑउट बच्चों का नामांकन, जानकी देवी बालिका उच्च विद्यालय, अपग्रेड उच्च विद्यालय घुज्जी गरदिह, मध्य विद्यालय धनवार,एवं अन्य नजदीकी विद्यालय में कराया जा रहा है।


इसी क्रम अलग अलग गाँव के मौसमी कुमारी,आशा, कविता,चाँदनी, काजल,अनिता,एजाज एवं अन्य बच्चे का नामांकन संपन्न कराया एवं इनके बुनियादी भाषा एवं गणित की पढ़ाई में  भी सहयोग किया जा रहा है।यह सभी बच्चे  पुनः स्कूल से जुड़कर काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं।संस्था इन्हें शैक्षणिक दृष्टिकोण से नियमित मदद कर रही है।एवं इन बच्चों एवं अभिभावकों के साथ प्रथम नियमित रूप से इंटट्रेक्शन कर भाषा एवं  गणित के बुनियादी ज्ञान के साथ ही डिजिटल समझ भी विकसित करने के लिए  सहयोग की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page