खुले में शौच से मुक्ति:गांव में 80% लोग आज भी खुले में शौच जाते हैं


चंदन कुमार के साथ लक्ष्मी कुमारी, बेंगाबाद

खुले में शौच से मुक्ति:गांव में 80% लोग आज भी खुले में शौच जाते हैं

बेंगाबाद प्रखंड में सैकड़ाें शाैचालय अब तक पड़े हुए हैं अधूरे

गिरिडीह । भले ही सरकार लोगों को खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च तो कर दी है, सरकार सभी गांव में खुले में शौच से मुक्त होने को लेकर शौचालय का निर्माण कर दी कि अब गांव के लोग शोच के लिए शौचालय का ही प्रयोग करेंगे। अब गांव के ग्रामीण शौच के लिए बाहर नहीं जाएंगें लेकिन आज भी आधा अधूरा बना शौचालय ग्रामीणों की मुंह चिढ़ा रहा है जो शोच के लिए बाहर जाते हैं । जिला जल एवं स्वच्छता समिति केवल यह खानापूर्ति कर रही है कि हमारा शौचालय बन गया और गांव के ग्रामीण शौच के लिए खुले में बाहर ना जाकर शौचालय का प्रयोग कर रहे हैं बस यह केवल विभाग दिखावा कर रहा है कि गांव के लोग खुले में शौच से मुक्त हो गए।

सस्ते दरों में विज्ञापन करवाएं

बताया जाता है कि बेंगाबाद प्रखंड के 25 पंचायतों की प्रधान को हिदायत की गई की शौचालय का प्रयोग अवश्य करें फिर भी अधिकांश लोग शौच के लिए बाहर खुले जगह का ही इस्तेमाल कर रहे हैं शौचालय का निर्माण तो हुआ जरूर लेकिन सैकड़ों ऐसे शौचालय हैं जो आज भी अधूरा पड़े हैं जिसे देखने वाला स्वच्छता विभाग के कोई भी लोग नहीं हैं जिनका शौचालय बना है वह भी खुले में शौच के लिए जाते है पूरा जिला ओडीएफ शौचालय का हो गया है उसके बाद ही इस तरह काफी संख्या गांव मैं आज भी शौचालय नहीं बना है और सरकार जिला पदाधिकारी ऑडियो घोषित करके जब ओडीएफ घोषित हो रहे थे तो लग रहा था कि अब झारखंड में के गिरिडीह जिला में अब शौचालय स्वच्छ मिशन में अच्छा कार्य हुआ है मगर कुछ ही दिनों के बाद जब गांव में ग्रामीणों का कहना है कि जल्दी में ओडीएफ कर दिया गया जो आज भी सैकड़ों गांव ऐसे हैं कि जहां तक शौचालय का भी व्यवस्था नहीं है जब खुले में शौच करने के लिए जाना पड़ता है वैसे गांव बेंगाबाद प्रखंड के मैं बहुत सारा गांव है। अभी तो पंचायत चुनाव का शुरू हुआ हार्ड चालू हुआ है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page